Earthquake: तुर्की में 7.8 की तीव्रता वाला भूकंप, काफी लोगों की मौत कीआशंका

हैदराबाद: तुर्की में सोमवार सुबह 7.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया है। यह भूकंप तुर्की के पूर्व में स्थित गजनीतेप प्रांत के नूरदागी में दर्ज किया गया है। अमेरिकी भू-भर्गीय सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप के बाद मध्‍य तुर्की में काफी देर तक झटके महसूस किए गए। पहले भूकंप के बाद 6.7 की तीव्रता वाला एक और भूकंप आया जो कि 9.9 किलोमीटर दूर था।

यह भूकंप 11 मिनट बाद ही आया। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस घटना में कितने लोग मारे गए हैं। लेकिन तीव्रता के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि काफी लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हो सकते हैं।

खबर है कि कई अपार्टमेंट्स इस भूकंप की वजह से ढह गए हैं। ऐसी आशंका है कि उनमें कई लोग दबे हो सकते हैं। इस भूकंप के बाद सीरिया, इजरायल, लेबनान, इराक, इजरायल, फिलीस्‍तीन, साइप्रस तक में झटके महसूस किए गए। इससे जुड़े वीडियो सोशल म‍ीडिया पर वायरल आ रहे हैं। उनमें साफ देखा जा सकता है कि भूकंप की वजह से किस तरह बिल्डिंग्‍स हिल रही हैं। मिल रही ख़बरों के अनुसार भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गई हैं और इनके मलबे में लोग फंसे हो सकते हैं।

तुर्की के राष्ट्रपति…

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने भूकंप प्रभावित इलाकों शुरु किए गए बचाव अभियानों को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, “मैं कहमानमारश समेत देश के दूसरे इलाकों में भूकंप से प्रभावित हुए अपने नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। हमारे सभी बचाव दल एएफ़एडी के समन्वय में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। हमारी तलाश और बचाव टीमों को भूकंप प्रभावित इलाकों में भेज दिया गया है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय समेत तमाम अन्य एजेंसियों की ओर से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X