हैदराबाद : तेलंगाना ही नहीं पूरे देश में सनसनीखेज फैला चुकी ‘दिशा’ एनकाउंटर मामले में जांच खत्म हो गई है। न्यायमूर्ति सिरपुरकर आयोग ने मामले की जांच पूरी कर ली है। आयोग 28 मई को अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगा।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दिशा एनकाउंटर मामले की जांच के लिए जस्टिस सिरपुरकर आयोग का गठन किया गया था। आयोग का गठन 12 दिसंबर- 2019 को किया गया था। सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति सिरपुरकर को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 47 दिनों तक इस मामले की जांच चली।
आयोग के सदस्यों ने फोरेंसिक रिपोर्ट, दस्तावेज रिकॉर्ड, पुलिस जांच रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीन ऑफ अफेंस (scene of affluence) से सबंधित फोटो और वीडियो एकत्र किए। कुल 57 लोगों से पूछताछ की गई। अधिवक्ता, मुठभेड़ में शामिल पुलिस, साइबराबाद के पूर्व सीपी सज्जनार, दिशा के परिवार के सदस्य और मुठभेड़ में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों से मिली और पूछताछ की।