सूत्रधार: भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस पर भक्ति गीत संध्या का आयोजन

हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट): सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत (हैदराबाद) द्वारा भगवान महावीर स्वामी के 2621वें जन्म कल्याणक दिवस के शुभ अवसर पर भक्ति गीत संध्या का आयोजन किया गया। सरिता सुराणा ने सभी आमंत्रित गायिकाओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया और नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

तत्पश्चात् श्रीमती हर्षलता दुधोड़िया ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। श्रीमती निर्मला बैद ने भगवान महावीर के चरणों में अपनी भाव वन्दना अर्पित करते हुए बहुत ही मधुर स्वर में- तीर्थंकर श्री महावीर का नाम हृदय से बोल-बोल जैसा सुन्दर गीत प्रस्तुत किया तो कोलकाता से श्रीमती हिम्मत चौरड़िया ने छन्दबद्ध गीतिका- वीर का कर लें हम गुणगान प्रस्तुत करके वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

श्रीमती मंजू सुराणा ने- ओ धर्म तीर्थंकर आज उतारें आरती का सस्वर गायन प्रस्तुत किया। श्रीमती मोनिका भंसाली ने- फिर से जन्म लो ना महावीर जैसा गीत प्रस्तुत करके सबको भावविभोर कर दिया। श्रीमती हर्षलता दुधोड़िया ने- महावीर देखो शरण में आया, कर दो भव से पार जैसा भक्ति गीत प्रस्तुत करके सबको आनन्दित कर दिया।

सरिता सुराणा ने स्वरचित महावीर वन्दना- दर्शन दो महावीर प्रभु मेरे नैना प्यासे रे प्रस्तुत की। दूसरे राउंड में भी सभी सहभागियों ने एक से बढ़कर एक शानदार गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा। बड़ी संख्या में दर्शकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनन्द लिया। सरिता सुराणा ने सभी अतिथियों और सहभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X