हैदराबाद: दिल्ली में हुए हिंदू-विरोधी दंगों 2020 में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपियों में से एक मुंतजिम उर्फ मूसा कुरैशी (Muntajim alias Musa Qureshi) को गिरफ्तार कर लिया गया है। मूसा कुरैशी तेलंगाना में छिपा हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने इसे तेलंगाना में ही धर दबोचा।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने 10 अक्टूबर को आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में तेलंगाना के मीरपेट से मुंतजिम को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर पचास हजार रुपये का इनाम था। कहा जा रहा है कि देश के लिए कुछ करने की जज्बा रखने वाले अंकित शर्मा साल 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे।
अंकित के पिता का नाम रविंदर शर्मा है जो आईबी में ही हेड कांस्टेबल हैं। रविंदर शर्मा ने बताया कि उनका बेटा बड़ा ही होनहार था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। अंकित के लिए होनहार लड़की की तलाश परिजन कर रहे थे।
अंकित शर्मा का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाला है। अंकित मौजूदा समय में दिल्ली के खजूरी में परिवार के साथ रहते थे। अंकित की मां गृहणी हैं। अंकित शर्मा ने बारवीं तक की पढ़ाई खजूरी में ही की थी। इसके बाद उसने साल 2015 में दिल्ली के हंसराज कॉलेज से स्तानक की पढ़ाई की। साल 2017 में उसे आईबी में नौकरी मिल गई।
अंकित के बड़े भाई अंकुर ने बताया कि दिल्ली हिंसा के दौरान शाम को चार बजे वह घर लौटे थे। यहां चांद बाग पुलिया पर एक पार्षद के घर से लगातार फायरिंग हो रही थी। वह देखने के लिए वहां पहुंचे थे। इसी दौरान उपद्रवियों ने उनपर हमला कर दिया। अंकुर के मुताबिक शाम तक वह वापस नहीं लौटे तो तलाश शुरू की गई। रातभर अंकित को ढूंढते रहे। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद दूसरे दिन उसका शव मिला था।
आपको बता दें कि आरोपी मुंतजिम उर्फ मूसा कुरैशी के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म का मामला पहले से दर्ज है। वह अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में जेल गया। जेल में इसकी मुलाकात बरेली, यूपी के बदमाश मुजीब से जान-पहचान हुई। जेल से बाहर आने के बाद ये छोटा-मोटा अपराध करने लगा। वर्ष 2018 में ये पत्नी के साथ मुंबई चला गया था। जब ये दिल्ली आया तो अपने दोस्त सलमान उर्फ हसन उर्फ मुल्ला उर्फ नन्हे व समीर से मिला। 24 फरवरी 2020 को इसके दोस्त उसके घर पहुंचे और दंगों में शामिल होना तय हुआ। अगले दिन ये फिरदौस मस्जिद के पास पहुंचे और अंकित शर्मा की हत्या कर दी। पुलिस ने इसके दोनों दोस्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मुंतजिम के खिलाफ पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं (एजेंसियां)