हैदराबाद/अहमदाबाद : चक्रवात बिपरजॉय पर पूरे देश की नजर लगी है। इसी क्रम में तूफान बिपरजॉय को लेकर ताजा अपडेट आया है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात बिपरजॉय के कल दोपहर 3 बजे गुजरात जखाऊ तट से टकराने की संभावना है। केंद्र सरकार की ओर से साइक्लोन के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल रूम द्वारा यह जानकारी एकत्रित की गई।
ताजा जानकारी के अनुसार, साइक्लोन मूवमेंट में थोड़ा सा बदलाव देखा गया है। चक्रवात की दिशा में बदलाव देखा गया है। इससे इस बात की संभावना है कि भारतीय तट जखाऊ से जोकि पहले की अनुमानित जगह थी, उससे थोड़ी दूर पाकिस्तान की तरफ यह तूफान टकरा कर सकता है। फिर भी तूफान की दिशा पर एक संयुक्त टीम नजर रखे हुए हैं। इस समय चक्रवात बिपरजॉय 140 मील दूर है। साइक्लोन बिपरजॉय मूवमेंट साउथवेस्ट जखाऊ एरिया की तरफ है।
उल्लेखनीय है कि प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कच्छ जिले और पाकिस्तान के कराची तट के बीच 15 जून को पहुंचने की संभावना के मद्देनजर गुजरात सरकार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों को तटीय इलाकों में तैनात किया है। साथ ही छह जिलों में आश्रय केंद्र स्थापित करेगी। तूफान तटीय क्षेत्र में किस स्थान पर टकराएगा, उसके बारे में आने वाले समय में स्पष्ट हो जाएगा।
संबंधित खबर:
तूफान ‘बिपरजॉय’ के चलते भारी बारिश होने और 150 किलोमीटर (किमी) प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा बहने से कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिले चक्रवात से प्रभावित होने की अधिक संभावना है। (एजेंसियां)
