हैदराबाद : सीएसटेलीवी 9 चेतना ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भारत समाज भूषण पुरस्कार-2025 प्रदान कार्यक्रम आदर्श नगर स्थित भास्करा ऑडिटोरियम में भव्य रूप से मनाया गया। विशेष अतिथि के रूप में हैदराबाद के एमएलसी बोग्गरपु दयानंद ने भाग लिया। साथ ही बजरंग सेना तेलंगाना के अध्यक्ष एन आर लक्ष्मण राव का इस कार्यक्रम की सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

सीएसटेलीवी 9 चेतना ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सत्यनारायण जाधव ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि चैनल की 15वीं वर्षगांठ पर मनाया गया। अतिथियों के स्वागत के बाद गणपति वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मराठी भाषा में पेश किये गये तुलजा भवानी की आरती, गोंधळ, पोवाडा, लावणी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। इस देख दर्शकों की तालियों की गड़गड़हाट से पूरा सभागार गूंज उठा।

कार्यक्रम के बाद पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम के बाद एमएलसी बोग्गरपु दयानंद, बजरंग सेना तेलंगाना के अध्यक्ष तेलंगाना के अध्यक्ष एन आर लक्ष्मण राव तथा मीडिया पार्टनर्स, रेडियो पार्टनर्स, सोशल सोशल मीडिया पार्टनर का सत्कार किया गया।

संबंधित खबर-

विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में- श्रीमती भावना मयूर पुरोहित, श्रीमती शिल्पा विक्रम चिंचोलकर, श्रीमती पद्मावती पटेल, तानयाला श्री दरचारयुलु, प्रो. डॉ सज्जन आर अग्रवाल, डॉक्टर कुमुद बाला, डॉक्टर सुधा कुमारी, डॉ मौली जोसेफ, पी पद्मावती, डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव, मोहम्मद मलिक डे, श्रीमती जलपा मिस्त्री, विक्रम वी विसावे, श्रीमती डॉक्टर मुमताज, श्रीमती सुप्रिया सिरीश, श्रीमती अनीता सीताराम, श्रीमती पूनम नुमुलवार, श्रीमती जय श्री माने, श्रीमती पायल जैन, अशोक महादेव मोहिते, श्रीमती दीपिका पेंदुरी, श्रीमती संतोष अग्रवाल, श्रीमती सुवर्णा, अशोक मोहिते, अबासाहेब विट्ठल सावळे, श्रीमती इमानुअल मैथुस, श्रीमती शशि पांचाल, नैनाथ लक्ष्मण बनवासे, कुमारी आरती कुमारी, श्रीमती सीमा जोशी, श्रीमती टोटा राधिका, नीला रत्नदीप राव, वी वैनिशी, श्रीमती उमा बिरादर, मार्गरेट निकोलस, श्रीमती दुर्गा शर्मा, सरल दयामार, अलीकोना रागिनी, संगिनी अग्रवाल, वाणी श्रीनिवेल्ली, पूजा गुप्ता, संगीता गुप्ता तथा मीडिया पार्टनर डेली हिंदी के संपादक संदेश भारद्वाज, तेलंगाना समाचार के संपादक के राजन्ना, बीजे न्यूज़ रवि, फिल्मों की रफ्तार राजेंद्र, सत्वी टीवी हरिता, हैदराबाद वीडियो अरुण साईं तथा अन्य का भी सम्मान किया गया। समारोह का सुंदर संचालन हर्षवर्धन पडोले ने किया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।


















































