हैदराबाद : संक्रांति त्योहार तेलुगु राज्यों में भव्य रूप से मनाया जाता है। कर्मचारी, व्यापारी जहां कहीं पर भी रहते हो संक्रांति त्योहार मनाने गांव जाते है। मुख्य रूप से हैदराबाद शहर पर संक्रांति का असर खास तौर पर दिखाई देता है। आम दिनों में हर तरफ लोगों की भीड़ से गुलजार रहने वाला शहर की संक्रांति के चलते नीरस नजर आ रहा है। इस साल भले ही कोरोना के मामले बढ़ रहे है, लेकिन लोग इसकी पर्वा किये बिना लोग गांव का रास्ता पकड़े हैं। इसके चलते हैदराबाद शहर खाली-खाली दिखाई दे रहा है।
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों में भीड़
हैदराबाद के सभी आरटीसी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन गांव जाने वालों की भीड़ से खचाखच भर गये हैं। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर यात्री ही यात्री दिखाई दे रहे हैं। एनजीबीएस, जेबीएस, दिलसुखनगर और एलबी नगर बस स्टैंडों पर यात्रियों की भारी भीड़ हैं। आरटीसी, निजी बसों के साथ ही लोग अपने-अपने वाहनों में गांवों के लिए रवाना हो गये हैं। इसी पृष्ठभूमि में हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की काफी भीड़ हो गई है। हजारों की संख्या में आने वाले वाहनों के कारण चौटुप्पल मंडल के पंतंगी टोल प्लाजा के पास ट्रैफिक जाम हो गया।
220 विशेष ट्रेन
पिछले चार दिनों से हैदराबाद, सिकंदराबाद, लिंगपल्ली और काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन यात्रियों से खचाखच भरे हैं। हर ट्रेन में भीड़ ही भीड़ है। सिकंदराबाद स्टेशन से हर दिन में औसतन 1.80 से 2.10 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाया जा रहा है। अधिकतर यात्री कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने संक्रांति उत्सव को ध्यान में रखते हुए 5 से 25 जनवरी तक विभिन्न गंतव्यों के लिए कुल 220 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है।
यहां से चल रही है बस
एमजीबीएस बस स्टैंड ने हमेशा रवाना होने वाली बसों को संक्रांति की भीड़ को देखते हुए यादगिरीगुट्टा और वरंगल की ओर जाने वाली बसों को उप्पल क्रास रोड से चला रही हैं। कर्नूल, अनंतपुर, कडपा, चित्तूर, ओंगोल, माचार्ला और नेल्लोर रवाना होने वालों बसों को सीबीएस से और मिर्यालगुड़ा, नलगोंडा, कोदाडा और सूर्यापेट जाने वाली बसों को दिलसुखनगर बस स्टेशन से जा रहे हैं।
विशेष बस सेवाओं भी सामान्य किराया
एमबीजीएस 35 और 36 प्लेटफॉर्म से विजयवाड़ा, विजयनगरम, विशाखापट्टणम, उभय गोदावरी और गुंटूर जिले की ओर जाने वाली बसों को टीएसआरटीसी चला रही है। विशेष बस सेवाओं भी सामान्य किराया लिये जाने के कारण यात्री टीएसआरटीसी बसों में यात्रा करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी दी है कि संक्रांति त्योहार के बाद तेलंगाना में कोरोना मामलों की बढने की संभावना है। इसीलिए लोगों को सावधान रहने का सुझाव दिया है। मुख्य रूप से मास्क, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर बल दिया है।