आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल : क्राफ्ट टीचर धनलक्ष्मी सेवानिवृत्त, पंडित सुरेश चंद्र ने दिया आशीर्वाचन

हैदराबाद : आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदीन बाग, कंदास्वामी लेन, सुल्तान बाजार (1923 में स्थापित) में पिछले 35 वर्ष की सेवा देकर क्राफ्ट टीचर श्रीमती धनलक्ष्मी सेवानिवृत्त हो गई। कार्यक्रम का आरंभ प्रात:काल यज्ञ से हुआ और पंडित सुरेश चंद्र ने यज्ञ का संचालन किया और श्रीमती धनलक्ष्मी के भविष्य जीवन के लिए आशीर्वचन दिया।

इस उपलक्ष्य में आर्य कन्या विद्यालय में श्रीमती धनलक्ष्मी के सेवाकाल की अमूल्य योगदान पर विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेवा निवृत और वर्तमान अध्यापिकाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्रीमती धनलक्ष्मी के परिजनों ने भी भाग लिया और शानदार आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। परिजनों ने धनलक्ष्मी के बारे में बताया कि वह एक दिन पहले ही विद्यालय की सभी तैयारियां कैसे-कैसे करती थी। साथ ही घर का काम भी बहुत ही सुंद ढंग से संभालती थी।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में- सेवानिवृत्त अध्यापिकाएं नागेश्वरी, प्रमिला मापरे, वनजा, एस इंदिरा, सीता देवी, सुनीति, विद्या, वरोधिनी, गीता, ‌शकुन्तला, माधुरी, चन्द्रकला, राजलक्ष्मी, गुना ज्योति, प्रेमा वर्मा तथा सिद्धय्या और विद्यालय में कार्यकरत अध्यापिकाओं में- उमा, सुधा रानी,‌ पदमा, चित्रा, मालिनी, प्रशान्ति, शुभम तथा अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

सेवानिवृत्त श्रीमती धनलक्ष्मी के परिजनों में- गोपाल कृष्ण, भरणी, रंगस्वामी और उनकी पुत्री लंदन से यशस्वी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इनके अलावा विद्यालय के कार्य समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप जाजू, श्रुतिकांत भारती, डॉ. प्रताप रूद्र, रामचंद्र राजू, भरत मुनि, भक्त राम, राजेन्द्र, अनिता अन्य ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सुन्दर प्रस्तुति दी। शान्ति पाठ के साथ धनलक्ष्मी का सेवानिवृत्त कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X