बचके रहना भाई! हैदराबाद में कोरोना नया वैरिएंट बीए-5 मामला आया सामने, देश में पहली बार दर्ज

हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना के नये वैरिएंट बीए-5 (BA5) मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दर्ज किया गया। चार दिन पहले बीए4 (BA4) केस दर्ज किया गया था। ये दो मामले देश में पहली बार तेलंगाना में दर्ज किये गये। कानूनी सलाहकार के रूप में कार्यरत एक वरिष्ठ नागरिक का इस महीने की 12 तारीख को कोरोना के लक्षणों के चलते RTPCR परीक्षण किया गया। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसी क्रम में चिकित्सा विभाग ने कुछ नमूनों को आनुवंशिक विश्लेषण के लिए गांधी अस्पताल की प्रयोगशाला में भेज दिये। इसमें बुजुर्ग का नमूना भी है। आनुवंशिक परिणामों ने BA5 वैरिएंट दिखाई दिया। इस पर जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ गडला श्रीनिवास राव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया गया कि उनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है और उनका स्वास्थ्य स्थिर है।

उन्होंने आगे कहा कि बुजुर्ग इस समय होम आइसोलेशन में हैं। दो संपर्कों की पहचान की गई है। उन्हें भी आइसोलेट किया गया। नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए है। रिपोर्ट का इंतजार हैं। डॉ श्रीनिवास ने स्पष्ट किया कि तेलंगाना में कोरोना की चौथी लहर की संभावना नहीं है।

दूसरी ओर चार दिनों के भीतर बीए4 वेरियंट भी देश में पहली बार हमारे यहां दर्ज हुआ। इस पर डीई श्रीनिवास राव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि BA4, BA5 Omicron सब वेरिएंट है। इसलिए इसका गंभीर असर होने की संभावना नहीं है। हालांकि, इस वेरिएंट में स्प्रेडिंग होने के लक्षण मौजूद है। इसलिए कुछ देशों में मामले ज्यादा आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X