हैदराबाद/तिरुवनंतपुरम : केरल में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते तीसरी लहर की आशंका को लेकर चर्चा चल पड़ी है। बीते पांच दिनों में केरल में 1.5 लाख नये कोरोना के मामले दर्ज किये चुके हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले चार दिनों से 30 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं।
दूसरी ओर शनिवार को देश में 45 हजार से ज्यादा कोरोना के नये मामले सामने आये है। अकेले केरल में 31,265 संक्रमित पाये गये। यह कुल मामलों का करीब 70 फीसदी है। इससे एक दिन पहले देश में 46,783 नये कोरोना मामले दर्ज किये गये थे।
राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 19.22 फीसदी हो चुकी है।
एक दिन पहले तक यह 18.67 फीसदी थी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक केरल में दो लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं। दक्षिणी राज्यों में देश के 55 फीसदी यानी 3.7 लाख कोरोना मामले एक्टिव हैं। वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को 4,831 नये मामले दर्ज किये गये। देश में शनिवार को 444 मौतें कोरोना के कारण हुईं। इसमें केरल में 153, महाराष्ट्र में 126, ओडिसा में 68, तमिलनाडू में 21 व आंध्र प्रदेश में 19 मौतें दर्ज की गईं।
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को मीडिया को बताया कि कोविड को लेकर हुई समीक्षा बैठक में तय किया गया है सोमवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू होगा। इसमें रात 10 बजे के बाद से सुबह छह बजे तक बंदी रहेगी। इसके अलावा रविवार के दिन भी लॉकडाउन रहेगा। (एजेंसियां)