हैदराबाद : टीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी के छोटे भाई पाडी कौशिक रेड्डी विवादों में फंस गये हैं। हुजूराबाद उपचुनाव को लेकर उनकी बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
टीआरएस टिकट उसे ही मिलने की बात कहने वाले कौशिक रेड्डी ऑडियो में यह भी कह रहे है कि वह कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। ऑडियो से स्पष्ट होता है कि कौशिक रेड्डी गुपचुप टीआरएस के उम्मीदवार के रूप में जमीनी काम करने में जुट गये हैं।
हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया में वायरस हो रहा ऑडियो उस समय और गंभीर चर्चा का विषय बन गया है, जब कौशिक रेड्डी ने मादन्नापेट निवासी विजयेंदर से कहा कि युवकों से संबंधित जानकारी एकट्ठा की जाये। इसके लिए कितना पैसा चाहिए, उतना इंतजाम किया जाएगा। बातचीत में युवकों के नामों की सूची भेजने को भी कहा है। कौशिक रेड्डी ने युवकों को तीन से पांच हजार रुपये तक देने के लिए तैयार होने का जिक्र किया है।
इतना ही नहीं, इस बातचीत में कौशिक रेड्डी ने कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजी रेड्डी के नाम के उल्लेख किये से और हड़कंप मच गया है। उन्होंने विजयेंदर को सुझाव दिया कि वह राजी रेड्डी से संपर्क में रहे। साथ ही कहा कि टीआरएस के उम्मीदवार के रूप में वह चुनाव लड़ रहे है।
दूसरी ओर तेलंगाना कांग्रेस पार्टी ने कौशिक रेड्डी के ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले को गंभीरता से लिया। टीपीसीसी ने कौशिक रेड्डी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। टीआरएस का टिकट उसे ही दिये जाने के ऑडियो क्लिप का 24 घंटे के भीतर जवाब देने का आदेश दिया है। कौशिक रेड्डी के खिलाफ कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाने वाली मिली शिकायतों के बाद नोटिस जारी किया गया है। पता चला है कि कौशिक रेड्डी को टीपीसीसी की अनुशासनात्मक समिति ने इससे पहले भी कईं बार चेतावनी दे चुकी है।