CWG 2022: दर्द पर मात, पीवी सिंधु ने जीता बैडमिंटन का फाइनल खिताब

हैराबाद: कॉमनवेल्थ खेल 2022 पीवी सिंधु ने इतिहास का अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। पैर में चोट के बावजूद उन्होंने महिला सिंगल्स के फाइनल में कनाडा की मिचेल ली को सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हराया। अब कुछ ही देर में लक्ष्य सेन गोल्ड मेडल मुकाबले में उतरेंगे।

ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने पहले गेम की फॉर्म दूसरे में भी बरकरार रखी। आक्रामक शुरुआत के साथ पहले 3-2 की बढ़त ली। कुछ ही देर में 10-4 पर पहुंचा दी। इस मैच में ली ने कई शॉट बाहर मारे। इसका फायदा सिंधु को मिला। ली भी हार मानने को तैयार नहीं थी। उन्होंने वापसी करते हुए 2 पॉइंट नेट पर लिये। मगर ब्रेक तक सिंधु ने एक बार फिर 11-6 की लीड ले ली। सिंधु के ड्रॉप शॉट्स शानदार थे। एक बार तो ली कोर्ट में उसे उठाने में गिर ही पड़ीं। सिंधु को टक्कर देने की वह पूरी कोशिश कर रही थी। वह पीछा करते हुए स्कोर 10-13 तक लेकर भी आई। मगर सिंधु के ड्रॉप आज कमाल के थे। पैर में दर्द होने के बावजूद वह हार नहीं मान रही थीं। उन्होंने बढ़त बनाए रखी और दूसरा गेम 21-13 से जीतते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया।

पहले मैच

हैदराबाद की पीवी सिंधु ने पहले गेम में आक्रामक शुरुआत की और 3-1 की बढ़त ले ली। हालांकि, मिशेल ली ने वापसी करते हुए स्कोर 4-4 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। स्कोर 5-5, 6-6, 7-7 तक बराबर चलता रहा। मैच के दौरान सिंधु के बाएं पैर में लगी चोट का असर दिख रहा था। इसका फायदा मिशेल ली नेट के शॉट्स खेलकर उठा रही थीं। यह बात सिंधु समझ चुकी थीं तो उन्होंने नेट के गैप को भरने की कोशिश की। इसका फायदा भी हुआ और भारतीय शटलर ने शानदार ड्रॉप खेलते हुए 11-8 की बढ़त ले ली। ब्रेक के बाद तो सिंधु के खेल का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने अपनी बढ़त 16-10 तक पहुंचा दी। ली ने यहां वापसी की कोशिश की, लेकिन उनके पास सिंधु के स्मैश और फ्लिक टॉस का कोई जवाब नहीं था। सिंधु ने 21-15 से पहला गेम अपने नाम किया।

ऐसा रहा सिंधु का सफर

भारत की 27 साल की खिलाड़ी सिधु ने महिला एकल मैच में अपने बेहतर तकनीकी खेल की बदौलत सिंगापुर की यिओ जिया मिन को 49 मिनट चले मुकाबले में 21-19 21-17 से हराया। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने हालांकि सिंगापुर के जिया के खिलाफ दूसरे गेम में लय गंवा दी। उन्होंने हालांकि वापसी करते हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में 21-10, 18-21, 21-16 से जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X