हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने लोगों को उगादी की शुभकानाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अपने नाम से ही शुभ लेकर आ रही ‘शुभकृत’ संवत् हर क्षेत्र में शुभ करेगी ऐसी अपेक्षा है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि तेलंगाना सरकार के प्रयास और भगवान की कृपा से भरपूर पानी और फसलों के साथ तेलंगाना फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग नये साल की शुरुआत उगादी से करते हैं। किसान भी उगादी के दिन से अपने कृषि कार्य की शुरुआत करते हैं। तेलंगाना सरकार सिंचाई और कृषि को सबसे अधिक प्रोत्साहन दे रही है। तेलंगाना सरकार देश में एकमात्र ऐसी सरकार है जो किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
यह भी पढ़ें:
युगादि- 2022 विशेष: परंपरा, इतिहास, मान्यता और महत्व
उन्होंने कहा कि तेलंगाना कम समय में देश को गौरवान्वित करने के लिए कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। तेलंगाना की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कृषि क्षेत्र को विकसित करके संबद्ध व्यवसायों को मजबूत किया है। तेलंगाना सरकार इस बात का पालन कर रही है कि कृषि अच्छी होने पर सभी लोग खुश होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभकृत नाम संवत् तेलंगाना और अधिक विकास करेगा। तेलंगाना विकास के क्षेत्र में देश के लिए मार्गदर्शक बनेगा।
यह भी पढ़ें :
युगादि पर विशेष: प्रचलित मान्यताएं और आधुनिक समाज
मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने श्री शुभकृत नाम संवत् के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। शुभकृत नाम संवत् सभी लोगों को शुभ, प्रचुर मात्रा में बारीश, अच्छी फसल के साथ किसान प्रसन्न रहे।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश समृद्ध रहे, गांव, शहर फले-फूले और हमारी सांस्कृतिक परंपरा हमेशा बरकरार रहे। शुभकृत संवत् हर घर में स्वस्थ्य समृद्धि और खुशियों से भरा रहे है। सीएम ने लोगों से उगादि त्योहार को परंपरा के अनुरूप मनाने की कामना की है।