हैदराबाद: काम के बाद बाइक से घर जा रहा एक युवक और तीन साल के बेटे को लेकर अपने रिश्तेदार के घर जाकर पैसेंजर ऑटो में लौट रही महिला की अचानक हुए भीषण हादसे में मौत हो गई। एक कार चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण तीन लोगों की जान चली गई। इसके चलते दोनों परिवार में मातम छा गया है। यह दुखद दुर्घटना शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मेडचल जिले के रेकुलबावी के पास हुई।
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, सिद्दिपेट जिले के मुलुगु मंडल के कोल्लुर गांव निवासी सुधीर वर्मा (25) मेडचल में काम खत्म करके बाइक पर घर के लिए रवाना हुआ। दूसरी ओर मेदक जिले के तूप्रान मुंसीपालिटी के ब्राह्मणपल्ली गांव निवासी लावण्या (30) और उसका बेटा कौशिक (3) शामीमपेट मंडल में रह रहे रिश्तेदार मिलकर वापस शेयरिंग ऑटो में घर जाने के लिए निकली।
इसी क्रम में तुप्रान की ओर जा रही तेज रफ्तार कार रेकुलबावी के पास आते ही डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी छोर पर आ गई और बाइक और पैसेंजर ऑटो से जा टकराई। हादसे में सुधीर और लावण्या की मौके पर मौत हो गई। जबकि कौशिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऑटो में सवार चार अन्य घायल हो गये। ऑटो में सवार चार अन्य गंभीर रूप सेघायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। दुर्घटना के बाद कार में सवार दोनों मौके से फरार हो गये। कार चालक की लापरवाही ने तीन निर्दोष लोगों की जान चली गई है। उन्होंने मांग की कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हमेशा वाहन तेज रफ्तार से आते जाते रहते है। इसके चलते अनेक लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। सीआई प्रवीण कुमार रेड्डी ने बताया कि कार में चालक के साथ एक अन्य महिला भी थी और वो भी घायल हो गये हैं। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।