हैदराबाद: शहर में चेन स्नेचरों ने हड़कंप मचा रखा है। यदि कोई महिला अकेली दिखाई देती है तो उसके गले से आभूषण छीन कर भाग जा रहे हैं। उसे पकड़ने की कोशिश करने वाली पुलिस स्टाफ पर भी हमला करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। ऐसी ही एक घटना संगारेड्डी जिले के रामचंद्रपुरम थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई है।
स्थानीय बीरमगुडा के पास चेन स्नैचिंग में शामिल एक व्यक्ति को पकड़ने की कांस्टेबल यादय्या ने काफी कोशिश की। मगर चेन स्नेचर भाग खड़ा हुआ। यह देख यादय्या उसका पीछा किया। लेकिन जब वह अशोकनगर एचआईजी के गेट पास पहुंचा तो चेन स्नेचर ने चाकू से यादय्या पर हमला कर दिया। इस हमले में यादय्या गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चेन स्नेचर को पकड़ लिया।
चाकू के हमले में गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल यादय्या को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद कांस्टेबल को बेहतर इलाज के लिए गच्चीबौली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कांस्टेबल पर हमले के बारे में पता चलते ही साइबराबाद पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र अस्पताल पहुंचे और घायल कांस्टेबल से बातचीत और हिम्मत दी। उन्होंने डॉक्टरों से यादय्या का बेहतर इलाज कराने का सुझाव दिया। इस घटना से हैदराबाद पुलिस सदमे में हैं।