हैदराबाद: आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदीन बाग, हनुमान टेकडी, सुल्तान बाजार में शुक्रवार को तेलंगाना स्थापना दिवस की दशक समोरह मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस स्थापना दिवस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस शुभ अवसर पर डॉ प्रताप रूद्र जी ने ध्वजारोहण किया और सभी ने राष्ट्रीय गान गाकर ध्वज को सलामी दी। श्रीमती अमिता रेड्डी जी ने तेलंगाना के इस प्रथम दशकीय स्वर्ण काल को याद किया और बताया कि तेलंगाना में कैसे हरित क्रांति हुई है और सुविधाएं कितनी सुलभ हुई हैं।
इस अवसर पर डॉ प्रताप रुद्र, श्री प्रदीप जाजू, कोषाध्यक्ष व संचालन समिति की प्रमुख श्रीमती उमा तिवारी, प्रधानाध्यापक श्रीमती अमिता रेड्डी, श्रीमती सुधा रानी, श्रीमती धनलक्ष्मी, श्रीमती पद्मा, श्रीमती चित्रा, श्रीमती मालिनी, श्रीमती संगीता सिखवाल, कु नेहा, कु अनुश्री, श्री राजेन्द्र, भक्त राम और अन्य। अन्त में शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।