Bus Fire Accident: स्लीपर बस में लगी आग, 11 लोगों की मौत

हैदराबाद: महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बस में आग लग गई है। बस हादसा नासिक-औरंगाबाद मार्ग के नांदूरनाका के पास हुआ है। नासिक पुलिस ने भी बस आग घटना की पुष्टि कर दी है। पुलिस उपायुक्त अमोल तांबे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 11 लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस ने बताया है कि अलसुबह 4.20 बजे एक बस में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी।

हादसा उस वक्त हुआ जब धुले से मुंबई जा रहा ट्रेलर बस से टकरा गया। हादसे में घायलों को फायर ब्रिगेड ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रैवल कंपनी के मालिक गुड्डू ने बताया कि स्लीपर बस में करीब 30 यात्री सवार थे।

घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद बस का डीजल टंकी फट गई और इधर-उधर फैल गया। बस ने चार पहिया वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद बस में विस्फोट हो गया और उसमें आग लग गई। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X