हैदराबाद: ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद द्वारा 24 घंटे का अनवरत राम धुन कीर्तन और रामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन 14 और 15 अगस्त 2022 को जगतगीर गुट्टा स्थित भगवान परशुराम मंदिर में अति उत्साह के साथ अत्यंत भव्यता पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रेस विज्ञप्ति देते हुए समाज के महासचिव इंद्रदेव सिंह ने कहा कि इस आयोजन में हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में बसे श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ भाग लिया। भक्तों की भारी भीड़ दर्शनीय एवं सदस्यों का जोश एवं उत्साह सराहनीय था।
दो दिनों के इस अनुष्ठान का शुभारम्भ 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे समाज के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, महासचिव इंद्रदेव सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती बेबी सिंह तथा अन्य सदस्यों द्वारा भगवान की प्राणप्रतिष्ठा, संकल्प एवं आवाहन से हुआ। तदुपरांत सदस्यों ने तुलसीकृत रामचरितमानस का अखंड पाठ किया और निरंतर रामधुन का सश्वर कीर्तन गायन कर अष्टयाम किया गया। भजन मंडली ने 24 घंटे निरंतर यह कीर्तन विभिन्न सुरों में गाकर सभी श्रद्धालुओं को भक्ति विभोर किया।
समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी सिन्हा, पूर्व महिला अध्यक्ष डॉ आशा मिश्रा व श्रीमती अनीता राय, पूर्व कोषाध्यक्ष तिरुपति राय, पूर्व अध्यक्ष गोपाल चौधरी, श्री एस एन शर्मा, श्रीमती विधात्री सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष आर एस शर्मा आदि ने रामचरितमानस मानस का पाठ किया। अगले दिन प्रातः पूर्णाहुति की गई जिसमें उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त समाज के कार्यकारिणी एवं अन्य सदस्यों ने सपत्नीक भाग लिया।
अंत में पूर्ण भक्ति भाव से सुंदर श्वरों में रामायण जी एवं अन्य आरती का गायन करते हुए सभी श्रद्धालुओं ने महा आरती की। इस आयोजन का मूल उद्देश्य भगवान के प्रति समाज के सदस्यों की श्रद्धा भक्ति अर्पण करने के साथ ब्रह्मर्षि की पुरानी परम्परा का निर्वहन एवं समाज के विभिन्न वर्गों का मिलन भी था जिसमें समाज का यह आयोजन सार्थक रहा। ब्रह्मर्षि समाज के अतिरिक्त बिहार असोसिएशन आदि कई समाज के लोग इस कार्यक्रम में शिरकत किए।
अवसर पर लगातार 24 घण्टे चाय-पानी, जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसका आनंद समाज के सदस्यों के अतिरिक्त स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी उठाया। पूजनोपरांत पूर्णाहुति एवं आरती के बाद समाज एवं स्थानीय श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ स्वादिष्ट एवं ज़ायक़ेदार भोजन के रूप में अन्नदान अर्पण किया गया जिसका लाभ हज़ारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने उठाया।
ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद समाज के स्थापना वर्ष से ही स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्र के प्रति प्रेम और श्रद्धा का परिचय देता रहा है। अतः इस वर्ष भी आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे मंदिर प्रांगण में समाज प्रथानुरूप अध्यक्ष महोदय के साथ कार्यकारिणी एवं अन्य सदस्यों ने झंडोत्तोलन कर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया।
अध्यक्ष ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई दी और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की ओर इशारा किया। उन्होंने देश की तरह समाज को भी एकता और अखंडता के सूत्र में बंधे रहकर तथा मिलजुलकर समाज कल्याण में जुड़े रहने की अपील की। इस द्विदिवसिए अनुष्ठान के सफल आयोजन हेतु समाज के सदस्यों ने तन मन धन से अपना पूर्ण सहयोग दिया। साथ ही भक्तों ने पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति के साथ इस अनुष्ठान में भाग लेकर इस महान कार्य को सफलता प्रदान की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त श्री सुनील सिंह, श्री मोहन सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री पंकज कुमार, श्री पंकज सिंह, श्री तिरुपति राय, श्री प्रेमशंकर सिंह, श्री आर के शुक्ला, श्री ब्रजेश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी, श्री अमर सिंह, श्रीमती मीनाक्षी चौधरी, श्रीमती निश्चला राय, श्रीमती सोनी सिंह, श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती रूपम सिंह, श्री अमरेश सिंह, श्री बिपिन कुमार,
श्री सुभाष सिंह (सादनगर), श्री हेमंत सिंह, श्री संजीव मिश्रा, श्रीमती विजया पांडे, श्रीमती चंचला सिंह, श्रीमती रेणु सिंह, श्री बब्बन ठाकुर, श्री अशोक मिश्रा, श्री कुशेंद्र कुमार, श्री बी के ठाकुर, श्री बी के मिश्रा, कामेश्वर ठाकुर, श्री सतीश सिंह, श्री कृष्ण कुमार सिंह, श्री शत्रुघन सिंह, श्री बिपिन बिहारी, श्री अमर सिंह, श्री विनय कुमार सिंह, श्रीमती सुगंधा सिंह आदि ने कार्यक्रम में उपस्थिति होकर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देकर कार्यक्रम की सफलता के भागीदार बनें।
please subscribe telangana samachar youtube channel