हैदराबाद : ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद की मासिक गोष्ठी जगतगीर गुट्टा स्थित परशुराम मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान नई कार्यकारिणी का चुनाव और समाज के वार्षिकोत्सव का आयोजन प्रमुख विषय रहा। समाज के सह सचिव रंजीत कुमार शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बैठक समाज के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गई और कई अहम फैसले लिए गए।
गत पाँच वर्षों से सफलता पूर्वक समाज के कार्यों का निर्वहन करने के उपरांत वर्तमान कार्यकारिणी ने अन्य सदस्यों के सहयोग एवं सुझाव के साथ आगामी दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी के चुनाव का फैसला लिया। तत्पश्चात् चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें श्री मानवेंद्र मिश्रा को अध्यक्ष, श्रीमती अनीता राय को उपाध्यक्ष, श्री सुनील सिंह को महासचिव, श्री पंकज कुमार (सी ए) और श्री तिरुपति राय को सह सचिव श्री प्रेम शंकर सिंह को कोषाध्यक्ष, श्रीमती उषा शर्मा को महिला शाखा की अध्यक्ष एवं श्री रंजीत शुक्ला को कॉर्डिनेटर चुना गया।
साथ ही कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के रूप में श्री सुजीत ठाकुर, श्री इंद्रदेव सिंह, श्री मोहन कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री पंकज सिंह, श्री मनोज शाही, श्री अमर सिंह, श्री विनोद राय , श्रीमती प्रगति सिंह एवं श्रीमती स्वप्निल राय चुने गये। श्री गोविंद जी राय, श्री गोपाल चौधरी, श्री आर एस शर्मा, श्रीमती सुधा राय, श्री एस एन शर्मा, डॉ आशा मिश्रा, श्रीमती रागिनी सिन्हा, श्री सुमन्त कुमार एवं श्री अभिषेक राय स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में चयनित हुए। पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल चौधरी ने चयनित सदस्यों को शुभकामना दी और समाज के लिए सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक के अगले चरण में समाज का वार्षिकोत्सव मनाने का फ़ैसला लिया गया और तय किया गया कि यह आयोजन ब्रह्मर्षि की पुरानी परम्परानुसार 26 जनवरी को सरोजिनी देवी हॉल, रामकोट में संपन्न होगा। ग़ौरतलब है कि गत तीन वर्षों से कोविड की वजह से समाज का वार्षिकोत्सव ऑनलाइन मनाया जा रहा था। अतः परिस्थिति को अनुकूल पाकर इस वर्ष यह आयोजन भव्य रूप से मनाने का फ़ैसला लिया गया। आयोजन से संबंधित ख़ान-पान, लाइट, म्यूजिक, टेंट, कार्ड, बैनर आदि चीजों के प्रबंध पर चर्चा की गई और सभी सदस्यों को इनकी ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
आमंत्रण पत्र प्रिंट करवाने की ज़िम्मेदारी श्री गोविंद जी राय, टेंट लाइट और बैनर की ज़िम्मेदारी श्री मानवेंद्र मिश्रा, म्यूजिक और साउंड श्री सुनील सिंह, प्रोजेक्टर और खानपान श्री प्रेमशंकर सिंह तथा फोटो वीडियो की जिम्मेदारी श्री मुकेश कुमार ने ली। रंगारंग कार्यक्रम की हेड श्रीमती प्रगति सिंह को और शिक्षा सहयोग हेतु कार्य का दायित्व श्री तिरुपति राय को सौंपी गई।
समाज के सदस्यों को वार्षिक समारोह में पधारने एवं समाज के कार्य में सहयोग करने हेतु उनके घर जाकर आमंत्रित करने की बात रखी गई। इस कार्य हेतु सदस्यों की 4 टीम बनाई गई। ये टीम शहरद्वय के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर समाज के लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुरोध करेंगे। इसके अतिरिक्त सदस्यों के फ़ोन नंबर को अपडेट किया जाएगा और दूरभाष पर भी उन्हें आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेतु सदस्यों से गुज़ारिश की गई कि वे कोई ऐसा नाम सुझाएँ जो समारोह की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ समाज का मार्गदर्शन करे। बैठक में उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त गीतू शर्मा, मीतू शर्मा, निश्चला राय आदि ने बैठक में अपनी सहभागिता निभाई।