हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैदराबाद पहुंच गये हैं। जेपी नड्डा शुक्रवार को हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय और अन्य नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अधिक संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं के आने के कारण हवाई अड्डे पर काफी भेड़ देखी गई।
इसके बाद एयरपोर्ट से शमशाबाद तक एक किलोमीटर रोड शो जारी रहा। सड़क के दोनों किनारे नेता और कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर नड्डा का स्वागत किया। जय भाजपा, नड्डा जिंदाबाद जैसे नारे लगाये। शाम सात बजे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक की। बैठक में नड्डा ने उनके साथ राष्ट्रीय कार्यकार्यकारिणी की बैठक में चर्चा किए जाने वाले राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की।
रोड शो के बाद जेपी नड्डा ने एचआईसीसी में तेलंगाना संस्कृति और परंपराओं पर आधारित एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी में तेलंगाना मुक्ति के इतिहास और निजाम के खिलाफ लड़ने वाले तेलंगाना किसान सशस्त्र आंदोलन के पहले शहीद दोड्डी कोमुरय्या, चाकली ऐलम्मा, कुमरभीम और शोयाबुल्लाह खान जैसे योद्धाओं के इतिहास को दिखाया गया है। नव गठित तेलंगाना आंदोलन और इस आंदोलन में भाजपा की भूमिका को दर्शाने वाले फोटो प्रदर्शनी रहेगी।
संबंधित खबर:
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत भरतनाट्यम, शिवतांडवम, पेरणी नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद दरुवु एल्लान्ना के नेतृत्व में तेलंगाना सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजति किये गये। शनिवार को सुबह 10 बजे जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी।