बिहार समाज सेवा संघ: भोजपुरी दिवस और संत कबीर जयंती पर इन मुद्दों पर हुई चर्चा

हैदराबाद: रविवार को आनलाइन बैठक बिहार समाज सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन राजू ओझा के नेतृत्व में हुई। बैठक में मुख्य रूप से संत कबीर दास जयंती और भोजपुरी दिवस पर चर्चा हुई। कबीर दास की जयंती आनलाइन अन्तर्राज्य स्तर पर जय भोजपुरी समाज के सौजन्य से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता भोजपुरी सम्राट झारखण्‍ड से लाखन सिंह ने की। संचालन जय भोजपुरी समाज के राजू ओझा हैदराबाद से किया।

मुख्य रूप से झारखण्‍ड बेरमो के महा प्रबन्धक मनोज कुमार अगरवाल डाॕ जौहर साफियावादी छतीसगढ़, कुमार अजय सिंह बिहार, प्रियांशु प्रकाश कोलकाता, संगीतकार गजेन्द्र ओझा जी दिल्ली, अशोक अकेला बंगलोर से पटल से कबीरदास के चरित्र चित्रन, कविता, गजल, दोहा आदि का पाठ किये।

इनके अलावा दर्जनों संख्या मे कवि और गायक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। ईश्वर दत्त पाण्डेय, रामबहादुर राय, सीयाराम तिवारी ने गायत्री ठाकुर की गीत गाकर श्रद्धांजलि दी। वही साज बाजा के स्टूडियो गोरखपुर से भूपेश कुमार व अमित उपाध्याय ने गीत गाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी। बक्सर से रतन ओझा ने अपने अंदाज गीत गाकर सबका दिल लूट लिया। डॉ जौहर साफियवादी जी ने अपने भोजपुरी मतारी को लेकर बहुत उत्साहित दिखे और भोजपुरी के मान्यता के लिए आगे रहने का विश्वास दिलाया।

भोजपुरी सम्राट ने अपने संबोधन मे कहा कि जबतक भोजपुरी के संवैधानिक दर्जा ना मिलता जबतक संघर्ष जारी रहेहाष कबीरदास की जयंती पर सभी ने दिल्ली जन्तर मंत्र पर धरना प्रदर्शन करने की सलाह दी। सतेन्द्र कुमार ओझा झारखण्‍ड ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X