अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामला : जानें अब तक का बड़ा अपडेट…

मुंबई/हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर आधी रात को चाकू से हमला किया गया। सैफ इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में भर्ती किया गया। बांद्रा पुलिस ने घटना के वक्‍त और उससे पहले की सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। इसमें दो संदिग्‍धों को देखा गया है। मामले में तीन अन्‍य संद‍िग्‍धों को ह‍िसारत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि घर में रहने वालों के जागने और शोर मचने के बाद लुटेरा हमलाकर मौके से भाग गया।

बांद्रा पुलिस ने मामले में लूट और हमले की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद सैफ की हालत अब खतरे से बाहर है। उनके शरीर के अंदर से तीन इंच का एक नुकीला धातु म‍िला है। समझा जा रहा है क‍ि चाकू का ह‍िस्‍सा है।

पुलिस ने मामले में तीन संद‍िग्‍धों को ह‍िरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही घर की नौकरानी और बाकी स्‍टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में नौकरानी की भूम‍िका को संदिग्‍ध माना जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दो बाहरी संदिग्‍ध नजर आए हैं। यह आशंका जताई जा रही है कि वह एयर कंडीशनर के मार्ग से अंदर दाख‍िल हुए है। पता चला है क‍ि सैफ के घर में बीते कुछ द‍िनों से फर्श की पॉल‍िश का काम चल रहा था। ऐसे में पुल‍िस वहां काम करने वाले मजदूरों से भी पूछताछ करेगी। बहुत संभव है क‍ि अज्ञात हमलावर का इन मजदूरों से कोई कनेक्‍शन हो सकता है।

Also Read-

संदिग्‍ध लुटेरा सैफ के बच्‍चों तैमूर और जेह के कमरे में घुसा था। बच्‍चों की देखभाल करने वाली नैनी को आसपास आवाज सुनाई दी। इससे उसकी नींद खुल गई। बच्‍चे भी जाग गए और शोर मचाने लगे। इसी शोर से सैफ और परिवार वालों की भी नींद खुल गई। सैफ जब बच्‍चों के कमरे में पहुंचे तो वह अज्ञात शख्‍स नैनी से झगड़ रहा था। सैफ ने बीच-बचाव किया। इससे घबराकर उस अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से सैफ पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया। घटना के फौरन बाद सैफ अली खान के बेटे इब्राहि‍म वहां पहुंचे और पिता को लेकर लीलावती अस्‍पताल पहुंचे। करीना कपूर का एक वीड‍ियो भी सामने आया है, ज‍िसमें वह घटना के बाद घर के स्‍टाफ से पूछताछ करती हुई द‍िख रही हैं।

मुंबई पुलिस ने बयान में कहा, ”कल देर रात एक अज्ञात आदमी एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा। घर में बच्‍चों के शोर मचाने के बाद सबकी नींद खुली। वह अज्ञात तब एक्‍टर की नौकरानी (नैनी) से झगड़ रहा था। जब एक्टर ने बीच-बचाव की कोश‍िश की तो उसने चाकू से सैफ अली खान पर हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गए।” पुलिस ने आगे बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें चाकू मारा गया है या लुटेरे के साथ हुई हाथापाई में वह घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई क्राइम ब्रांच भी घटना की जांच कर रही है।

इस बीच लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने भी बयान जारी किया है। उन्‍होंने कहा, ”सैफ पर उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया था। उन्हें तड़के 3.30 बजे लीलावती लाया गया। उन्हें 6 चोटें लगी हैं, जिनमें से दो चोट गहरी है। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। हम उस पर काम कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे और कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं। हम सर्जरी होने के बाद ही सही तरीके से बता पाएंगे कि चोट से उन्‍हें कितना नुकसान हुआ है।”

सैफ अली खान और करीना कपूर की टीम ने इस पूरे मामले में बयान जारी क‍िया है। करीना की टीम ने कहा, ‘घर में लूटपाट की कोश‍िश हुई। सैफ पर इस दौरान हमला हुआ। अभी अस्‍पताल में उनकी सर्जरी चल रही है। मीडिया और फैंस से गुजार‍िश है क‍ि वह धैर्य बनाए रखें। हम आगे भी जरूरी जानकारी साझा करते रहेंगे।

जूनियर एनटीआर की प्रतिक्रिया

अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपने ‘देवरा’ सह-कलाकार सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में तोड़फोड़ के दौरान चाकू घोंपने की खबर के बाद गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है। एक्स पर जूनियर एनटीआर ने लिखा, ”सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं।”

अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ”सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।”

सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड़ के सवाल

मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति की अध्यक्ष वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर हुए हमले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सवाल किए। गायकवाड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अभिनेता पर हुए हमले से बेहद स्तब्ध हूं। मुंबई में क्या हो रहा है? यह सब बांद्रा में हुआ, जिसे सुरक्षित इलाका माना जाता है, यही सबसे ज्यादा चिंता की बात है। फिर आम आदमी किस तरह की सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है? हम आए दिन मुंबई और एमएमआर में बंदूक हिंसा, डकैती, चाकूबाजी की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।” (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X