हैदराबाद: आर्य समाज के कर्मठ प्रचारक अग्निमुनी वानप्रस्थी जी, लेखक, प्रकाशक और तेलुगु मासिक पत्रिका ‘आर्य वैभवम’ (महबूबनगर) के संपादक ने शुक्रवार को हैदराबाद में आर्य प्रतिनिधि सभा आंप्र एवं तेलंगाना के कार्यालय (सुलतान बाजार) में पण्डित प्रियदत्त शास्त्री जी एवं श्री देवमुनि वानप्रस्थी जी से मिले हैं। इस अवसर पर आने वाले समय में उनके अगले प्रकाशन, आर्य पुरोहित कल्याण योजना, हिन्दी से तेलुगु में अनुवाद (महापुरुषों के साहित्य) लेखन कार्य को गति प्रदान करने हेतु विचार विमर्श किया।
साथ ही श्री अग्निमुनी वानप्रस्थी जी ने पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के अध्यक्ष भक्तराम जी से ‘जीवन संग्राम – क्रान्तिवीर पण्डित गंगाराम वानप्रस्थी’ पुस्तक और इसके लेखक प्रा. राजेन्द्र जिज्ञासु जी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान भक्तराम जी ने अग्निमुनी को बताया गया कि पुस्तक के छपाई का काम जारी है और अगले महीने इसका लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर पण्डित प्रियदत्त शास्त्री जी, रणधीर सिंह जी और भक्तराम जी ने श्री अग्निमुनी वानप्रस्थी को अंग वस्त्र ओढ़कर सम्मानित किया।