हैदराबाद : आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल (देवीदीन बाग, हनुमान टेकडी, सुलतान बाजार) में शनिवार को दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भव्य फेरवेल पार्टी दी गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने साप्ताहिक यज्ञ के बाद विद्यार्थियों को उपदेश के साथ उनकी प्रगति और भविष्य में आगे बढ़ने की कामना की।
संचालन समिति की ओर से प्रदीप जाजू ने विद्यार्थियों को उज्वल भविष्य के लिए मूल्यवान समय का सदुपयोग करने की संदेश दिया। सदस्य भक्त राम ने भी बालकों को निरन्तर प्रयास करते रहने की सलाह दी और किसी भी शंकाओं के समाधान पाने और दूर करने के लिए अध्यापिकाओं से संपर्क करने सुझाव दिया। अधापिकाएं श्रीमती उमा और श्रीमती अमिता ने भी विद्यार्थियों के भविष्य हेतु अनेक संदेश और सुझाव दिए।
इस अवसर पर अध्यापिकाएं- श्रीमती उमा (HM), श्रीमती सुधा, श्रीमती अमिता, श्रीमती मालिनी, श्रीमती शैलजा, श्रीमती चित्रा, श्रीमती संगीता ने भाग लिया। विद्यार्थियों में अमर, कृष्णा, शिवशंकर, विष्णू, आकांक्षा, झांसी, श्रीनिजा, श्रुति, भारत, कार्तिक, ज़ीशान, कविता, प्राप्थि, सिद्धू, वैष्णवी और ने भाग लिया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया।