हैदराबाद : हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में आ गया है। बीसीसीआई के पूर्व अंतरिम अध्यक्ष शिव लाल यादव (Shivalal Yadav) ने गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा है कि अध्यक्ष अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) की व्यवहारशैली ठीक नहीं है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। शिवलाल यादव, अरशद अयूब, शेष नारायण और पूर्व पदाधिकारियों ने मीडिया कांफ्रेंस कर संघ पर यह आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा कि अध्यक्ष अजहरुद्दीन और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अन्य सदस्यों की व्यवहारशैली ठीक नहीं है।
शिवलाल यादव ने कहा कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में काफी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार व्याप्त है। कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अजहर के व्यवहारशैली के कारण अनेक युवा खिलाड़ियों और क्रिकेटरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अजहर के गलत फैसले लेने से खिलाड़ियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं। अजहरुद्दीन ने सीनियर चयन समिति और क्रिकेट सलाहकार समिति को रद्द कर दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अजहरुद्दीन ने अपनी खुद की चयन समिति नियुक्त की है। अजहर ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में जूनियर्स चयन समिति नियुक्त की और उन पर तानाशाही कर रहे हैं।
हाल ही में एचसीए ने अध्यक्ष अजहर के बिना ही एक विशेष आम सभा की थी। उस सभा में शिवलाल यादव, अरशद अयूब, सेशु नारायण और महेंदर ने भाग लिया था। यह सभा विवाद की गहरियों को दर्शाता है। उस बैठक में अहम फैसले भी लिये गये। 9 सदस्यों की एचसीए जनरल बॉडी को 19 सदस्यों को बढ़ाते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्ष अजहरुद्दीन के बिना ही आवश्यकता के अनुसार फैसला लेने के लिए एक कार्य योजना भी तैयार की गई। इस फैसले से एचसीआई में हड़कंप मच गया था। यह मुद्दा भूले ही नहीं कि अब फिर एचसीए मीडिया के सामने आया और अनेक खामियों को उजागर किया।