हैदराबाद: ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद द्वारा आगामी वार्षिक समारोह का आयोजन हेतु रविवार को श्री प्रेमशंकर सिंह (कोषाध्यक्ष, ब्रह्मर्षि समाज, हैदराबाद) के निवास स्थान पर एक विशेष बैठक बुलाई गई। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस को बताया कि समाज के अध्यक्ष मानवेन्द्र मिश्रा ने अध्यक्षता करते हुए इस वार्षिक समारोह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विषयों पर बात की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती पीठाधीस्वर, राजगुरु मठ, काशी वाराणसी, होंगे। हमारा सौभाग्य है कि ऐसे महापुरुष हमारे मंच की शोभा बढ़ायेंगे।
गौरतलब है कि यह आयोजन गत 24 वर्षों से समाज अनवरत करता आ रहा है। प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी यह आयोजन 26 जनवरी शुक्रवार को मध्याह्न 3:30 बजे से सरोजिनी देवी हॉल, रामकोट, हैदराबाद में संपन्न होगा। सह सचिव पंकज कुमार सी ए ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा बनाया और उसके अनुसार विभिन्न विषयों पर बातें की गई। पिछले बैठक में भी इस आयोजन से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई थी और विभिन्न कार्यों की ज़िम्मेदारी विभिन्न सदस्यों ने लिया था। सदस्यों ने अबतक पूरे हो चुके कार्यों का ब्योरा बैठक में दिया।
उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राय, सुधा राय, प्रियंका सिंह, गीतू शर्मा और मीतू शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बातें करते हुए कहा कि उनकी निगरानी में बच्चे और अन्य प्रतिभाशाली सदस्य गायन, वादन, नृत्य, नाटिका, हास्य, चुटकुले आदि की जमकर तैयारी कर रहे हैं। अवसर पर उपयोगी चीजें जैसे टेंट, म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल एल ई डी स्क्रीन, लाइट, माइक इत्यादि की व्यवस्था एवं देखभाल महासचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य मोहन सिंह करेंगे।
समारोह के लिए खान-पान और जलपान का मेन्यू तय किया गया और ख़ानसामा का बंदोबस्त करने का कार्य पूर्व अध्यक्ष सुज़ीत ठाकुर ने लिया। समाज वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए शिक्षा सहायता के रूप में अनुदान देता आ रहा है। इस बार भी यह परंपरा जारी है और इस अनुदान हेतु मनोज शाही द्वारा सुझाये गये कुछ सदस्यों के नाम डॉ आशा मिश्रा ने कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह को बताया। उन्होंने कहा कि उनके अभिभावकों से बात करके उन बच्चों की आर्थिक स्थिति का पता लगा कर उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी ताकि ज़रूरतमंद सदस्य समाज प्रदत्त इन लाभों से वंचित न रह सकें।
इसके अतिरिक्त ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद प्रत्येक वर्ष अपने समाज के विशेष उपलब्धि प्राप्त प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध व्यक्तित्व, विभिन्न खेलों एवं कलाओं में राष्ट्रीय और ज़िला स्तर पर उपलब्धि प्राप्त बच्चे, दसवीं एवं बारहवीं में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्रों एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान भी करता है। अतः बैठक में उपस्थित सदस्यों को इसके लिए सदस्यों के नाम पता करने के लिए कहा गया और समाज के सभी लोगों से गुज़ारिश की गई कि वे भी इसकी जानकारी समाज को अवश्य दें ताकि समाज उनका सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त कर सके।
कार्यक्रम स्थल पर आगंतुक सदस्यों की सुविधा हेतु गाड़ी की पार्किंग की विशेष सुविधा मुहैय्या करवाने पर चर्चा हुई और कहा गया कि हरसंभव इसका प्रयास किया जाएगा। समाज बंधुओं को उनके घरों पर जाकर आमंत्रित करने की योजना के तहत यह कार्य भी जोरोसोर से हो रहा है। शहर के विभिन्न भागों में बसे कई समाज बंधुओं के यहाँ जाकर उन्हें आमंत्रित किया भी जा चुका है और बचे लोगों को किया जा रहा है।
आमंत्रण का कार्य उपर्युक्त कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त पूर्व अध्यक्ष गोविंद जी राय, कॉरोस्पांडेंट रंजीत कुमार शुक्ला, विनोद राय, मुकेश कुमार, आदि के नेतृत्व में संपन्न होगा। डिजिटल आमंत्रण पत्र भी सदस्यों को जल्द ही प्रेषित किया जाएगा और साथ ही दूरभाष के माध्यम से भी उन्हें आमंत्रित की जाएगी।
22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में होने वाले श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद ने भी परशुराम मंदिर जगतग़ीर गुट्टा में मध्याह्न 12:00 बजे से विशेष पूजा का आयोजन कर रहा है। इस अवसर पर डिजिटल स्क्रीन लगाया जाएगा जिसमें राममंदिर की झांकी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कम से कम सहस्र दीप जलाये जाएँगे और सुंदर कांड के साथ भजन कीर्तन का आयोजन होगा। अवसर पर भंडारा भी किया जाएगा। बैठक में इन विषयों पर चर्चा हुई और इसे सुचारू रूप से आयोजित करने का फ़ैसला लिया गया।
बैठक के अंत में समाज के सभी बंधुओं से गुज़ारिश की गई कि वे संपूर्ण परिवार के साथ 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में और 26 जनवरी को वार्षिक समारोह में शामिल हों और इसे सफल बनायें। सुरुचिपूर्ण रात्रि भोज और धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त हुआ। बैठक में उपर्युक्त सदस्यों के अतिरिक्त वरिष्ठ सदस्य एस एन शर्मा, श्रीमती सरोज सिंह, चंद्रमोहन सिंह, उमेश कुमार सिंह और श्रीमती ऋतु बाला ने भी भाग लिया।