हैदराबाद: लिटिल फ्लावर डिग्री एवं पीजी कॉलेज का 14वां वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कॉलेज के संगीतवृंद द्वारा स्वागत नृत्य तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में आरंभ में कॉलेज के प्रधानाचार्य व कॉरेस्पोंडेंट रेव ब्रदर विंसेंट रेड्डी ने उपस्थित मुख्य अतिथि, छात्र व प्राध्यापकों का स्वागत भाषण के साथ हुआ।
उन्होंने कहा कि कोविड के बाद एलएफडीसी ने अध्ययन व अध्यापन को बढ़ाने के लिए नवोन्मेषी तरीकों को अपनाया, जिसमें भौतिक कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से शिक्षण करना एक नया प्रयास है। इसके अलावा सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेल गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि एलएफडीसी आज के युवाओं को वैश्विक मंच के लिए तैयार करता है। यहां युवाओं की एक ऐसी पीढ़ी को तैयार किया जा रहा है। जिनमें विचारक, जिज्ञासु, मुखर और विश्व पटल पर अपना परचम लहराने के लिए तत्पर युवा शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा हमारे विद्यार्थी दुनिया के श्रेष्ठ विचारकों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में आश्वस्त हैं। उन्होंने सभी छात्रों और कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजी रेड्डी (प्रधान वैज्ञानिक, आईआईसीटी, हैदराबाद) ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारतीयों को ‘मेक एवरीथिंग इन इंडिया’ के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्रों को नौकरी चाहने वाले या लेने वाले के बजाय नौकरी देने वाले बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजी रेड्डी के करकमलों से कॉलेज की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। उन्होंने कॉलेज की गतिविधियों की प्रशंसा की और सभी अध्यापकों व छात्रों को उनके सक्रिय प्रयासों के लिए बधाई दी।
अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और प्राध्यापकों को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
छात्रों ने बॉलीवुड व टॉलीवुड विभिन्न ट्रैकों पर शानदार नृत्य प्रदर्शन के साथ-साथ हिंदी-तेलुगु के सदाबहार गीतों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।