अमरावती : आंध्र प्रदेश में शराब पीने वालों के लिए यह खुशखबर है। शराब पीने वालों को वाइन खरीदना अब आसान किया जा रहा है। अगर आपकी जेब में पैसे नहीं हैं तो भी अब आप शराब की दुकान पर जाकर शराब खरीद सकते हैं। शराब की दुकानों पर फोन पे, गूगल पे, क्यूआर कोड और कार्ड स्वाइप करने की सुविधा को लागू किया जा रहा है। जगन सरकार शराब की दुकानों में डिजिटल भुगतान को लागू करने का फैसला लिया है।
सूत्रों से पता चला है कि पहले शहरों में शराब की दुकानों में डिजिटल भुगतान को लागू किया जाएगा। फोन पे, गूगल पे, क्यूआर कोड और कार्ड स्वाइप के जरिए भुगतान करने की सुविधा लागू की जाएगी। किसी भी दुकान से डिजिटल भुगतान करने पर बेवरेजेज कॉर्पोरेशन खाते में जमा होने जैसा सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है।
वर्तमान में आबकारी विभाग को सॉफ्टवेयर सहायता प्रदान करने वाले APOnline का समझौता दो महीने में समाप्त हो रहा है। इसके बाद केंद्र को सॉफ्टवेयर सपोर्ट मुहैया कराएगा। सरकार ने कंपनी द्वारा उपलब्ध कराये गये नये सॉफ्टवेयर के साथ डिजिटल पेमेंट सिस्टम लाने का फैसला किया है।
पिछली सरकार ने कुछ समय के लिए निजी शराब की दुकानों में डिजिटल भुगतान की अनुमति दी थी। वाईएसआरसीपी की सरकार सत्ता में आने के बाद डिजिटल भुगतान को हटा दिया था। अब फिर डिजिटल भुगतान लागू करने का फैसला लिया है।