मुंबई/हैदराबाद: घरेलू शेयर बाजार में लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। सोमवार को रिकॉर्ड क्लोजिंग करने के बाद आज मंगलवार को बाजार में फिर से एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया है। आज बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 57,000 का स्तर छू लिया है। एनएसई निफ्टी में भी रिकॉर्ड ओपनिंग देखी गई है। आपको बता दें कि आज जून तिमाही के आर्थिक वृद्धि के नतीजे आने हैं। इस पर निवेशकों की काफी नजर है।
मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी से सेंसेक्स ओपनिंग में 127.37 अंकों यानी 0.22% की बढ़त लेकर 57017.13 के स्तर पर खुला। दूसरी ओर निफ्टी में 39.20 अंकों यानी 0.23% की तेजी दर्ज हुई। इंडेक्स 16,970.20 के स्तर पर था।
30 शेयरों पर आधारित बीएसई पर मंगलवार को 18 शेयर हरे निशान में खुले। सबसे ज्यादा तेजी एचसीएल टेक में दर्ज की गई। भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टीसीएस में भी लाभ दर्ज की गई। वहीं सबसे ज्यादा गिरावट एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फिन्ज़र्व में की गई हैं।
वैसे तो कल की क्लोजिंग की बात करें तो शेयर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही है। सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 56,958.27 अंक पर पहुंच गया था। अंत में यह 765.04 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,889.76 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.35 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 16,931.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 16,951.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया। (एजेंसियां)