हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के महत्वाकांक्षी हरित कार्यक्रम ने तेलंगाना राज्य और हैदराबाद शहर को दुर्लभ पहचान दिलाई है। भारत में तेलंगाना राज्य को ‘ग्रीन स्टेट’ (Green State) और हैदराबाद को ‘ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड’ (Tree City of the World) के रूप में मान्यता प्राप्त हुआ है।
नॉर्वे के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के पूर्व कार्यकारी निदेशक एरिक सोलहेम ने सोमवार को ट्विटर पर यह घोषणा की। सोलहेम ने बताया कि साल 2019-20 में तेलंगाना में 38 करोड़ अतिरिक्त पौधे लगाये गये। देश में किसी अन्य राज्य भी इस तरह पौधे नहीं लगाये गये।
केवल छह सालों में तेलंगाना हरित आवरण में 4 प्रतिशत की वृद्धि देख गई है। भारत से केवल हैदराबाद को ‘ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड’ के रूप में मान्यता प्राप्त हुआ है। मंत्री केटीआर ने एरिक सोलहेम के ट्वीट को री-ट्वीट किया है। तेलंगाना को यह मान्यता मिलना अत्यंत खुशी की बात है।