हैदराबाद : हुजूराबाद उपचुनाव में चुनाव लड़ रहे टीआरएस के उम्मीदवार गेल्लु श्रीनिवास यादव के पास अपना वाहन नहीं है। चुनावी हलफनामे में गेल्लु ने यह भी बताया कि उनके पास एक ग्राम सोना भी नहीं है। उसने यह भी खुलासा किया कि उसके पास केवल 10 हजार रुपये मात्र हैं।
श्रीनिवास ने कहा कि उसके पास केवल 10 हजार रुपये और उसकी पत्नी के पास केवल 5 हजार रुपये नकद हैं। गेल्लु एमए, एलएलबी कर चुका है। उसके खिलाफ तीन मामले भी दर्ज हैं।
टीआरएस के उम्मीदवार ने यह भी बताया कि उसके बैंक खाते में 2,82,402 रुपये जमा हैं। इसी तरह उसके पत्नी श्वेता के बैंक खाते में 11,94,491 रुपये जमा और 25 तोला सोना है। इनके अलावा वीणवंका गांव में 10.25 गुंटा जमीन है और उसकी कीमत 20 लाख रुपये हैं।
संबंधित खबर :
हुजूराबाद उपचुनाव : टीआरएस के उम्मीदवार गेल्लु श्रीनिवास ने किया पहले ही दिन नामांकन दाखिल
सभी को हैरान करने वाली बात यह है श्रीनिवास के पास अपना वाहन और कम से कम एक ग्राम सोना भी नहीं है। आपको बता दें कि श्रीनिवास ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र के दो सेट जमा किये। हालांकि गेल्लु श्रीनिवास के हलफनामे को लेकर सर्वत्र चर्चा का विषय बना है।
आपको बता दें कि हुजूराबाद उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। नामांकन की दाखिल करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 11 अक्टूबर को नामांकनों की जांच होगी। उसी महीने की 13 तारीख तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं।
पूर्व मंत्री ईटेला राजेंद्र के इस्तीफा दिये जाने के चलते हुजूराबाद उपचुनाव अनिवार्य हो गया है। जमीन हड़पने के आरोपों के बाद ईटेला ने विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद में वे भाजपा में शामिल हो गये। विश्लेषकों का मानना है कि ईटेला राजेंदर का पलड़ा भारी है। कांग्रेस पार्टी ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।