हैदराबाद : तेलंगाना के मुलुगु जिले के वन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार, वाजेडु मंडल के पेरुरु थाने क्षेत्र हुए मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गये। टेकुलगुडेम-छत्तीसगढ़ वन क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच फायरिंग हुई।
पुलिस ने बताया कि फायरिंग में तीन माओवादी मारे गये। मौके पर तीन एके-47 राइफलें जब्त की गईं। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। आपको बता दें कि हाल ही में माओवादी के वरिष्ठ नेता आरके की लंबी बीमारी के बाद मौत हुई है।