हैदराबाद : एमएलसी कल्वकुंटला कविता ने मंगलवार को तेलंगाना जागृति के लंदन विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाले मेगा बतुकम्मा उत्सव के पोस्टर का अनावरण किया। इस दौरान कविता ने देश-विदेशों में बसे और तेलंगाना संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक बतुकम्मा उत्सव का आयोजन करने वाले तेलंगाना जागृति नेताओं को बधाई दी हैं।
तेलंगाना जागृति के यूके विभाग के तत्वावधान में 10 अक्टूबर को लंदन में मेगा बतुकम्मा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कविता ने यूके तेलंगाना जागृति के प्रतिनिधियों और तेलंगाना प्रवासियों से बड़े पैमाने पर बतुकम्मा उत्सव में भाग लेने का अनुरोध किया।
तेलंगाना जागृति यूके की अध्यक्ष सुमन बालमुरी ने कहा कि 10 अक्टूबर को तेलंगाना परंपरा को दर्शाने वाले बतुकम्मा उत्सव में भाग लेने का स्थानीय महिला से आग्रह किया। उन्होंने यह भी बताया कि इस उत्सव में भाग लेने वाली महिलाओं और लड़कियों को हैंडलूम साड़ी भेंट स्वरूप दी जाएगी।
पोस्टर अनावरण समारोह में तेलंगाना जागृति के उपाध्यक्ष मेडे राजीव सागर, महासचिव नवीन आचार्य, राज्य सचिव रोहित राव, तेलंगाना जागृति नेता प्रशांत पूसा, नीतीश, रोहित राव, दिनेश रेड्डी, अनुषा दुर्गा, जीतू और रोहित रेड्डी मौजूद थे।