हैदराबाद : कामरेड्डी जिले में 14 साल की एक युवती के शिशु को जन्म देने के बाद आत्महत्या किये जाने की घटना से हड़कंप मचा है। कामारेड्डी जिले के गांधारी मंडल में मंगलवार आधी रात को एक गिरीजन तांडा में शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। मकानों से बाहर आये स्थानीय लोगों को पास की झाड़ियों में शिशु दिखाई दिया। लोगों ने श्राप देते हुए कहा कि शिशु को झाड़ियों में फेंकने की उस मां की हिम्मत कैसी हुई है।
इसके थोड़ी बाद युवती के बारे में पता चला तो सभी हैरान हो गये। शिशु को जन्म देने वाली 14 साल की युवती है। प्यार के नाम पर किसी ने धोखा देकर उसे गर्भवती किया। इसके चलते युवती ने शिशु को पेट में पलने दिया। इसके बाद उसने बाल शिशु के जन्म देने के बाद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
स्थानीय लोगों की सूचना मिलते ही पुलिस बुधवार तड़के करीब तीन बजे मौके पर पहुंची और शिशु को कामारेड्डी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस संदेह व्यक्त किया कि युवती के साथ किसी प्रेमी ने शारीरिक संबंध बनाये और शादी करने आश्वासन दिया। मगर गर्भवती होने के कारण उसने इंकार किया। इसके चलते बदनामी के डर से युवती ने शिशु को जन्म देने के बाद आत्महत्या कर ली। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
इस घटना की जानकारी मिलने पर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौर ने क्रोध व्यक्त किया है। मंत्री ने पुलिस को आदेश दिया गया है कि युवती के साथ धोखा देकर गर्भवती करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की जाये। मंत्री ने आश्वासन दिया सरकार युवती के परिवार के साथ खड़ी रहेगी।
दूसरी ओर पुलिस ने संदेह व्यक्त किया कि युवती के गर्भवती होने और इस बात इतने समय तक छीपाकर रखने के पीछे परिवार के सदस्यों का हाथ हो सकता है। क्योंकि युवती पांचवीं कक्षा की पढ़ाई छोड़कर खेत के काम पर जाती रही। आत्महत्या कर चुकी युवती को तीन बड़ी बहनें और एक छोटी बहन और भाई हैं। तीनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। पुलिस ने यह भी संदेह व्यक्त किया कि इन तीनों जीजाओं में से किसी एक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है। इस पहलू पर भी जांच की जा रही है। जरूरत पड़े तो बाल शिशु का डीएनए टेस्ट भी किये जाने की संभावना है।