हैदराबाद : क्यू न्यूज यूट्यूब चैनल के संस्थापक तीनमार मल्लन्ना उर्फ चिंतपंडु नवीन की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी गई। बुधवार को पुलिस की ओर से इस मामले की सुनवाई से संबंधित याचिका सिकंदराबाद कोर्ट में दायर नहीं की गई।
इसके चलते कोर्ट ने जमानत याचिका की सुनवाई 3 सितंबर तक स्थगित कर दी। अब तीनमान मल्लन्ना की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
दूसरी ओर सूत्रों से खबर मिली है कि तीनमार मल्लन्ना चंचलगुड़ा जेल में पुलिस के दमनकारी नीति के विरोध में आमरण अनशन कर रहे हैं। मगर आधिकारिक रूप से मल्लन्ना के अनशन को लेकर कोई बयान नहीं आया है।
संबंधित खबर:
Q News : तीनमार मल्लन्ना को बड़ी राहत, पुलिस की हिरासत याचिका खारिज
इसी क्रम में मल्लन्ना की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को भी तेलंगाना के अनेक जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार के विरोध में नारे लगाये और सरकार का पुतला जलाया।
आपके बता दें कि पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा तीनमार मल्लन्ना के खिलाफ प्रताड़ित किये जाने का मामला दर्ज किया है। इसी शिकायत के चलते पुलिस ने तीनमार मल्लन्ना को शु्क्रवार को रात को गिरफ्तार किया। शनिवार को कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में चंचलगुड़ा जेल भेज दिया है।