आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम, समाजसेवी जी राजेश्वर आर्य ने फहराया तिरंगा

हैदराबाद : आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदीन बाग, कंदास्वामी लेन, सुल्तान बाजार में भारतवर्ष की स्वाधीनता के 78वें वर्ष के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि और समाजसेवी जी राजेश्वर आर्य के कर कमलों से किया गया। राजेश्वर आर्य के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने से रौनक बढ़ गई। आप उच्च शिक्षाविद, महर्षि दयानन्द उपदेशक महाविद्यालय, मलकपेट, हैदराबाद के आचार्य पंडित गोपदेव शास्त्री और आर्य जगत के प्रमुख भजन उपदेशक पंडित विश्वनाथ के सानिध्य में रहकर, भाषण व प्रवचनों से प्रेरित होकर आर्य समाज में प्रवेश किया। आप महर्षि दयानंद सरस्वती महाराज के भक्त बने। आप 1984 से प्रतिदिन यज्ञ करते हैं और ऋषि ऋण की हर संभव प्रयत्न करते हैं।

मुख्य विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रदीप मोर ने अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। परिवार के सदस्य मनीष मोर, शायना मोर, वर्षा मोर, निर्मला मोर और अन्य ने भी भाग लिया और विद्यार्थियों के लिए बहुत सारे उपहार दिए। इस उहार को पाकर विद्यार्थियों में बहुत उत्साहित हो गये। भारत सरकार के अनेक मंत्रालयों द्वारा मान्यता प्राप्त रत्न विज्ञानी और विशेष अतिथि सत्यनारायण शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर संदेश दिया। साथ ही हैदराबाद मुक्ति के संघर्ष के दिनों को भी याद किया। इसी क्रम में क्रांतिवीर पंडित गंगाराम जी को याद करते हुए बताया कि इसी देवीदीन बाग प्रांगण से कई क्रांतिकारी आंदोलनों की योजनाओं की रूपरेखा तैयार और कार्यान्वित की जाती थी।‌

आर्य समाज महर्षि दयानंद मार्ग सुल्तान बाजार में श्रावणी वेद प्रचार सप्ताह में पधारे स्वामी विजयदेव नैष्टीक, आचार्य गुरुकुल बदायूं ने अपने संबोधन में धर्म और राष्ट्र के प्रति कैसे जागरूक रहे समझाया और हैदराबाद मुक्ति संग्राम में आर्य समाज के योगदान पर भी प्रकाश डाला। कुमारी तन्नू आर्य ने भजन और संदेश द्वारा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बातें बताई। मुख्याध्यापिका श्रीमती उमा तिवारी ने मंच से संचालन किया। पूर्व पार्षद रामचन्द्र राजू, भक्त राम और कई सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया। डॉक्टर प्रताप रूद्र ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। शिक्षक समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप जाजू ने जलपान के लिए सभी को आमंत्रित किया और इसके बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X