हैदराबाद : क्यू न्यूज यूट्यूब चैनल के संस्थापक तीनमार मल्लन्ना उर्फ चिंतपंडु नवीन को बड़ी राहत मिली है। सिकंदराबाद सिटी सिविल कोर्ट ने मंगलवार को चिलकलगुडा पुलिस की सात दिन के लिए हिरासत में देने की याचिका को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
तीनमार मल्लन्ना के वकिल ने मीडिया को बताया कि अटकलें लगाई जा रही थी कि दो तीन दिन के लिए मल्लन्ना को पुलिस हिरासत में दिया जा सकता है। मगर कोर्ट पुलिस की हिरासत में दिये जाने की याचिक को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
दूसरी ओर तेलंगाना के अनेक जिले और मंडल केंद्रों में मल्लन्ना के गिरफ्तार के विरोध में आंदोलन जारी है। इस दौरान आंदोलनाकारियों ने तेलंगाना सरकार के पुतले जलाये और केसीआर के विरोध में नारे लगाये। पुलिस ने आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया है।
आपके बता दें कि पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा तीनमार मल्लन्ना के खिलाफ प्रताड़ित किये जाने का मामला दर्ज किया है। इसी शिकायत के चलते पुलिस ने तीनमार मल्लन्ना को शु्क्रवार को रात को गिरफ्तार किया। शनिवार को कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में चंचलगुड़ा जेल भेज दिया है।