Big Breaking : तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, होंगे 1 सितंबर से स्कूल ओपन

हैदराबाद : तेलंगाना में स्कूलों के संचालिन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। इसी बीच तेलंगाना सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सरकार ने पहले घोषित कार्यक्रम के अनुसार 1 सितंबर से स्कूलों को आरंभ करने का फैसला लिया है।

सरकार ने हाईकोर्ट में अगली सुनवाई होने तक गुरुकुल स्कलों को मात्र बंद रखने का निर्णय लिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार स्कूलों में प्रत्यक्ष रूप से कक्षाओं के संचालित करने के अलावा ऑनलाइन की पढ़ाया जाएगा।

इसके चलते 1 सितंबर से घोषित समय के अनुसार स्कूल ओपन होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक सितंबर से शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के प्रदेश सरकार के आदेश पर रोक लगा दी थी।

संबंधित खबर :

नहीं-नहीं-नहीं : तेलंगाना हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थान खोलने पर लगाई रोक, हॉस्टल भी रहेंगे बंद

कोर्ट ने कहा कि कक्षाओं के लिए छात्रों का कक्षाओं में उपस्थित होना जरूरी नहीं है। किसी भी निजी या सरकारी स्कूल में केजी से बाहरवीं कक्षा तक के किसी भी छात्र को एक सितंबर से स्कूलों की कक्षाओं में उपस्थित होने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X