हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गांधी अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान केसीआर ने गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों से बात की। सभी कोविड वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों की स्वास्थ्य के बारे में स्वयं पूछताछ की। साथ ही सरकार की ओर से हर संभव इलाज कराने का कोरोना मरीजों को भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को दोपहर गांधी अस्पताल का दौरा किया। लगभग एक घंटे तक कोविड मरीजों के वार्डों का निरीक्षण किया और किये जा रहे इलाज की जानकारी ली। साथ ही केसीआर ने कोविड मरीजों का किये जा रहे इलाज आईसीयू, इमरजेंसी और आउट पेशेंट वार्ड समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया।
सीएम केसीआर ने गांधी में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। हाल ही में सीएम के आदेश पर गांधी अस्पताल में हर मिनट 2,000 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले प्लांट को स्थापित किया गया था। गांधी अस्पताल के अधीक्षक राजा राव से ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और ऑक्सीजन की शुद्धता के बारे में सीएम ने जानकारी ली।
इस अवसर पर सीएम केसीआर ने गांधी अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने वाले अनुबंध नर्सों और जूनियर डॉक्टरों से स्वयं बात की। जान जोखिम में डालकर कोरोना रोगियों की सेवा करने के लिए उन्हें बधाई। सीएम ने आश्वासन दिया कि वे उनकी हर समस्या का समाधान करने को तैयार है। ऐसे संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़े होने की जिम्मेदारी युवा डॉक्टरों पर हैं। सीएम ने चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिया कि कनिष्ठ डॉक्टरों और नर्सों की समस्याओं के समाधान के लिए उठाए जाने वाले कदमों के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजें।
मुख्यमंत्री के साथ वित्तमंत्री हरीश राव, मुख्य सचिव सोमेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग सचिव एसएएम रिजवी, सीएम सचिव कोविड विशेष अधिकारी राजशेखर रेड्डी, सीएम ओएसडी गंगाधर, डीएमई रमेश रेड्डी, गांधी अस्पताल के अधीक्षक राजा राव, पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार और अन्य मौजूद थे।