हैदराबाद: बिहार सहयोग समिति, तेलंगाना ने हैदराबाद से प्रयागराज उत्तर प्रदेश जा रही बस हादसे में 15 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। समिति के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि रेल की बेरुखी के कारण यह घटना हुई है। रेल विभाग की ओर से पर्याप्त ट्रेन नहीं चलाने के कारण श्रमिकों को छठ पूजा मनाने के लिए बसों में जाना पड़ा है। कई सालों से मांग करने पर भी छठ पूजा के दौरान रेल विभाग पर्याप्त ट्रेन नहीं चला रही है।
अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिहार सहयोग समिति कई सालों से रेल मंत्रालय और दक्षिण मध्य रेलवे के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों से बिहार के लिए स्पेशल और नई ट्रेन चलाई जाने की मांग कर रही है। रेल मंत्रालय उनकी मांग को अनसुना करते आ रही है। परिणामस्वरूप आज इतना बड़ा हादसा हुआ है।
उन्होंने ट्रेनों में जगह ना मिल पाने के कारण लोग मजबूरी में हैदराबाद से छठ पूजा मनाने के लिए बसों में बिहार और उत्तर प्रदेश जाना पड़ रहा है। सिर्फ दो ट्रेनों में श्रमिकों को यूपी व बिहार तक सफर करना पड़ रहा है, जो पर्याप्त नहीं है। इतना ही नहीं त्योहारों के समय में ट्रेनों में टिकट मिलना भी बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने मांग की कि रेल मंत्री इस हादसे को गंभीरता से ले और बिहार व उत्तर प्रदेश के लिए तत्काल अतिरि्त ट्रेन चलाये। साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दें।
संबंधित खबर:
आपको बता दें कि हैदराबाद से गोरखपुर जा रही बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। मध्य प्रदेश के रीवा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रीवा की सोहागी पहाड़ी के पास बस और ट्राली की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 15 की मौत और 40 घायल हो गये हैं। घायलों को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।