सबका भला: कर्मयोगी फाउंडेशन का सेवा कार्य जारी, विधवा महिलाओं में किया सिलाई मशीनों का वितरण

कर्मयोगी ने रक्षाबंधन दिवस पर शिवशंकर भाऊ पाटिल को दी श्रद्धांजलि
51 सिलाई मशीनों के वितरण
तृतीय चरण में विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन

नागपुर (भोजराज खडिखाये की रिपोर्ट): कर्मयोगी फाउंडेशन ने विधवा महिलाओं में सिलाई मशीनों का वितरण किया। फाउंडेशन ने रक्षाबंधन के अवसर पर 51 विधवाओं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया। खासकर उन महिलाओं को जिन्होंने कोरोना संकट के दौरान अपने स्तंभ खो दिए हैं। रविवार को केईसी प्रशिक्षण केंद्र बुटीबोरी में तीसरे चरण के अंतर्गत 12 विधवाओं को सिलाई मशीन देकर प्यार भरा तोहफा दिया है।

कर्मयोगी फाउंडेशन 2019 से एक विधवा मां के घर पर रक्षाबंधन मना रहा है। इस साल इसे बड़ा लुक दिया गया है। इस बार विधवा बहन ने अश्रू भरे नयनों से कहा कि कर्मयोगी फाउंडेशन वाकई हमें भाई जैसा प्यार दे रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत शिवशंकर भाऊ पाटिल की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता माननीय दूनेश्वर पेठे नगर समूह के नेता ने की और नागपुर शहर के अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उदघाटन किया। क्षेत्रीय निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय दिल्ली के डॉ पी शिवस्वरूप ने किया।

विशेष उपस्थिति सिद्धार्थ राय राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता नागपुर तथा प्रमुख उपस्थिति प्रियव्रत विश्वास महाप्रबंधक कैलोरी इंडिया रिफैक्टरीज लिमिटेड रहे हैं। इनके अलावा बुटीबोरी, समीर जायसवाल पूर्व सरपंच, मुकेश पवार मुख्य प्रबंधक केईसी, बुटीबोरी रूपराव दादा वाघ आजीवन ग्राम गीता प्रचारक नागपुर, मंदार वानखेड़े पार्षद बुटीबोरी मुख्य अतिथि थे।

इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने कहा कि हम जो करते हैं उससे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि हम कितना काम करते हैं। कर्मयोगी फाउंडेशन का कार्य वास्तव में सामाजिक रूप से प्रेरणादायक और उन्मुख है। उनका कार्य आम आदमी की कल्पना से परे है। उन्होंने कहा कि फाउंडेश के कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है। मैं कर्मयोगी फाउंडेशन का सदस्य बनूंगा और उनकी यथासंभव मदद करूंगा।

कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता डॉ पी शिवस्वरूप ने कहा कि मैं सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण में आया था। कर्मयोगी फाउंडेशन के निस्वार्थ से लोगों की सेवा कर रही है। उनकी सेवाभाव, योजना और अनुशासन को देखकर मैं भी इस आयोजन में आता रहता हूं। वैसे कुछ लोग एक-दो दिन मदद करते हैं। लेकिन यह बहुत सराहनीय है कि कर्मयोगी फाउंडेशन जरूरतमंदों की हमेशा मदद के लिए काम करता है। भविष्य में हम इस संस्था के साथ जुड़े रहेंगे और उनकी यथासंभव मदद करेंगे।

कार्यक्रम में मौजूद कैलोरी इंडिया के महाप्रबंधक प्रियव्रत विश्वास ने कहा, “हमने कई गैर सरकारी संगठनों के साथ काम किया है, लेकिन कर्मयोगी फाउंडेशन कर्मयोगी फाउंडेशन के काम को सुनकर और देखकर वास्तव में संतुष्ट है।”
इस कार्यक्रम में भाग ले चुकी माताओं ने गणमान्य व्यक्तियों, कर्मयोगी फाउंडेशन के सदस्यों और उपस्थितों को राखी बांधी।

इस दौरान एक बहुत ही अनोखा और खुशनुमा माहौल देखने को मिला। कर्मयोगी फाउंडेशन ने विधवाओं के चेहरे पर मुस्कान लाया है और उसे देखकर संतोष होता है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कर्मयोगी फाउंडेशन के सदस्यों का काफी योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X