हैदराबाद : भारत में क्रिकेट काफी पसंद किया जाता है। एक बात कहा जाता है कि क्रिकेट के दीवाने है। ज्यादातर बच्चे अपने खाली समय में गली क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। वन टिप वन हैंड कैच से लेकर ट्रायल बॉल जैसे नियम इसे रोचक बनाते हैं।
इस समय सोशल मीडिया पर कर्नाटक में बच्चों का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसका कारण संस्कृत में फर्राटेदार कॉमेंट्री है। अबतक हिंदी या अंग्रेजी में क्रिकेट का आखों-देखा हाल सुनने के आदी लोगों को संस्कृत में कमेंट्री काफी पसंद आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी प्रशंसा की है और यूट्यूब का लिंक भी शेयर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के हुबली शहर के लक्ष्मी नारायण नाम के एक व्यक्ति ने 2 अक्टूबर को ट्विटर पर वीडियो शेयर किया। वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे क्रिकेट खेलते और संस्कृत में बातचीत करते दिखाई देते हैं। वीडियो में एक शख्स संस्कृत में धाराप्रवाह कमेंट्री कर रहा है। 45 सेकेंड के वीडियो में वह मैच देख रही दो लड़कियों से संस्कृत में कुछ पूछता भी है। एक लड़की उसे संस्कृत में जवाब देती है।
This is heartening to see…Congrats to those undertaking this effort.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 4, 2022
During one of the #MannKiBaat programmes last year I had shared a similar effort in Kashi. Sharing that as well. https://t.co/bEmz0u4XvO https://t.co/A2ZdclTTR7
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो को रीट्वीट किया और लिखा, “यह देखकर खुशी हो रही है। ऐसे प्रयास करने वालों को बधाई।” पीएम मोदी ने ट्वीट में यह भी कहा कि ‘मन की बात’ संबोधन में उन्होंने काशी में भी इसी तरह के प्रयास की सराहना की थी। उन्होंने इसका यूट्यूब लिंक भी शेयर किया।
उठ रही है इंटरनेशनल क्रिकेट में भी संस्कृत में कॉमेंट्री कराने की मांग
ट्विटर पर लोगों ने इस वीडियो को लेकर काफी मजेदार कमेंट किया है। लोगों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी संस्कृत में कॉमेंट्री कराने की मांग कर दी है। ऐसे यूजर्स हैं जो यह जानना चाहते हैं कि संस्कृत में आउट, सिक्स और फोर समेत अन्य क्रिकेटिंग टर्म्स को क्या कहा जाता है? बता दें कि टीवी और रोडियो पर हिंदी और अंग्रेजी में अक्सर कॉमेंट्री सुनने को मिलती है, लेकिन अब रिजनल भाषाओं में भी कॉमेंट्री होती है। (एजेंसियां)