तेलंगाना राष्ट्रीय एकता वज्रोत्सवम: पूरे राज्य में धूमधाम से हुआ आगाज, शनिवार को सरकारी कार्यालयों को छुट्टी

हैदराबाद: ‘तेलंगाना राष्ट्रीय एकता वज्रोत्सवम’ के तहत शुक्रवार को तेलंगाना में 119 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मुख्यालयों में छात्रों, युवकों एवं स्थानीय लोगों ने रैलियां निकालीं। तेलंगाना के मंत्री और नेताओं ने हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर रैलियों में हिस्सा लिया। तेलंगाना सरकार ने निजाम शासन में पूर्ववर्ती हैदराबाद रजवाड़े का भारतीय संघ में 17 सितंबर 1948 को किये गये विलय की याद में शुक्रवार से तीन दिन तक तेलंगाना राष्ट्रीय एकता वज्रोत्सवम समारोह मनाने का फैसल लिया है।

इसी क्रम में तेलंगाना सरकार ने शनिवार को सरकारी कार्यालयों को छुट्टी घोषित की है। तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने शनिवार को अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव सोमेश कुमार (सीएस सोमेश कुमार) ने आदेश जारी किया है। उस आदेश में स्पष्ट किया गया कि सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों को छुट्टी दी जा रही है। सरकार ने पूरे तेलंगाना में राष्ट्रीय एकता हीरा महोत्सव आयोजित करने की व्यवस्था की है। इसके साथ ही वज्रोत्सव उत्सापूर्वक चल रहा है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज फहरायेंगे और सलामी लेंगे। साथ ही प्रदेश के मंत्री शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करेंगे। रविवार (18 सितंबर) को सभी जिला मुख्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनंदन किया जाएगा। इसी बीच खबर मिली है कि मंचेरियाल जिले में रैली भाग ले चुके 25 छात्र अस्वस्थ हो गये। अस्वस्थ छात्रों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इसी क्रम में शहर के एनटीआर मार्ग आईमैक्स से पीपुल्स प्लाजा तक आयोजित तेलंगाना राष्ट्रीय एकता वज्रोत्सवम रैली में मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, महमूद अली, मुख्य सचिव सोमेश कुमार, खैरताबाद विधायक दानन नागेंदर, हैदराबाद के मेयर गद्वाल विजया लक्ष्मी, जीएचएमसी आयुक्त लोकेश कुमार, हैदराबाद के जिलाधीश अमय कुमार, कई नगरसेवक, अधिकारी, छात्र और स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X