हैदराबाद: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। भारत ने पहला एकदिवसीय मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। टीम इंडिया ने 115 गेंद शेष रहते जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही उसने 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 30.5 ओवर में बिना विकेट खोये 192 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। चोट के बाद वापसी करने वाले दीपक चाहर प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किये गये। उन्होंने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिये।
भारत की ओर से शिखर धवन 113 गेंद में 81 और शुभमन गिल 72 गेंद में 82 रन बनाकर नाबाद रहे। धवन ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके लगाए, जबकि शुभमन गिल ने 10 चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान रेजिस चकबवा ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये।
टीम इंडिया की ओर से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला। कुलदीप यादव को कोई विकेट नहीं मिला।
टीम इंडिया- शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे- तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (कप्तान/विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची और रिचर्ड नगारवा। (एजेंसियां)