हैदराबाद: पिछले पांच दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण हैदराबाद शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। जीएचएमसी ने चेतावनी दी है कि अगले 12 घंटों में शहर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। आज रात 10.30 बजे तक तेज हवाएं चलेंगी और पेड़ गिरने की संभावना जताई है।
जीएचएमसी ने लोगों को पेड़ों के नीचे किसी को भी खड़े नहीं रहने की चेतावनी दी है। भारी बारिश के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। एनडीआरएफ की टीमों को आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को अलर्ट कर दिया है।
संबंधित खबर:
जीएचएमसी ने बताया कि हैदराबाद में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। शहरवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जीएचएमसी आयुक्त ने शहरवासियों से कहा कि वे मौजूदा खंभों के पास, पेड़ों के नीचे और नहरों के आसपास के क्षेत्रों में खड़े नहीं रहने की सलाह दी है। महापौर विजयलक्ष्मी ने लोगों से कोई भी समस्या हो तो तत्काल जीएचएमसी कंट्रोल रूम को फोन करने का सुझाव दिया है।
https://twitter.com/tsrtcmdoffice/status/1546731275670589440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1546731275670589440%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Ftsrtcmdoffice2Fstatus2F1546731275670589440widget%3DTweet
इसी क्रम में भारी बारिश के कारण हुसैन सागर भर गया। ऊपरी क्षेत्र से भारी बाढ़ का पानी आ रहा है। हुसैन सागर एफटीएल का स्तर 513.41 फीट है और वर्तमान में यह 513.45 फीट है। हुसैन सागर के लिए जो गेट पहले बनाया गया था, उसे खोलकर पानी को नीचे छोड़ा जा रहा हैं।