हैदराबाद: क्रिकेट खेल प्रेमियों के लिए यह बुरी खबर है। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। पता चला है कि विराट कोहली भी पिछले हफ्ते लंदन में टीम के उतरने के बाद कोविड -19 पॉजिटिव पाये गये।
मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद विराट कोविड की चपेट में आ गये। लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं। कुछ उत्साही प्रशंसकों ने सोमवार को लीसेस्टर में कोहली के साथ अपनी सेल्फी डाली।
A lucky day for this fan as he got to meet both Virat Kohli and Rohit Sharma. pic.twitter.com/DN5B2ZSYuJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 19, 2022
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 1-5 जुलाई को होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत की तैयारी प्रभावित हुई है। क्योंकि उनके कुछ खिलाड़ी कोविड से प्रभावित हुए हैं। सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वायरस की चपेट में आने के बाद अपने साथियों के साथ यूनाइटेड किंगडम की यात्रा नहीं की है।
संबंधित खबर:
यह सर्वविदित है कि देश भर में कोरोना पॉजिटिविटी बढ़ती जा रही है। तेलंगाना में भी पिछले दो-तीन दिनों से कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 403 नये पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके चलते तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अलर्ट कर दिया है। तेलंगाना के जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने इस आशय का एक बयान जारी किया है।
उन्होंने सभी को मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शारीरिक दूरी बनाए रखने का आदेश दिया है। साथ ही दस साल से कम उम्र के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आपात स्थिति में ही बाहर आने-जाने की सलाह दी है। बाकी आयु वर्ग के लोगों को जरूरी काम के लिए बाहर जाने पर मास्क पहनने का आदेश दिया है।