हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने कर्नाटक में हुए बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मृतक के हर परिवार तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपये मुहैया कराने का भी सुझाव दिया गया।
सीएम केसीआर ने मुख्य सचिव सोमेश कुमार को शवों को जल्द से जल्द घर पहुंचाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सीएम ने चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव और मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।
मंत्री तलसानी ने कहा कि कर्नाटक बस दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल 16 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद लाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सीएम केसीआर और सीएस सोमेश कुमार ने घटना के संबंध में कर्नाटक के अधिकारियों से बात की थी।
हादसा उस समय हुआ जब कर्नाटक के कलबुरिगी जिले के कमलापुर में एक कंटेनर ट्रक ने बस को टकर मार दी। रांग रूट से आई ट्रक सीधे बस के डीजल की टंकी से जाकर टकराई। इसके चलते डीजल लीक हो गया और अचानक आग लग गई। आग में चार यात्री जिंदा जल गये। चार अन्य की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
बताया गया है कि सभी पीड़ित सिकंदराबाद के रिसाला बाजार के बंजारा नगर के रहने वाले हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब अर्जुन (36) नामक शख्स का परिवार गोवा में एक समारोह में शामिल होकर हैदराबाद लौट रहा था। हादसे के वक्त बस में 29 यात्री सवार थे।
दुर्घटना में अर्जुन, उसकी पत्नी सरला (34), बेटा विहान (5), अर्जुन की मौसी अनीता (58), उनकी बेटी रवली (32), दामाद शिवकुमार (38), पोता दीक्षित (9) और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई।