हैदराबाद: जर्मनी में उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने गया तेलंगाना का एक छात्र नदी में गिरकर लापता हो गया। वरंगल जिले के करीमाबाद गांव निवासी परशुरामुलु और वनम्मा का बेटा कादरी अखिल (24) रासायनिक और ऊर्ज इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई करने के लिए साल 2018 में जर्मनी गया था।
अखिल मैगडेबर्ग के ओटो वॉन गुएरिके विश्वविद्यालय में एमएस की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने दोस्तों के साथ नदी देखने गया। सेल्फी लेते समय पैर फिसलकर नदी में गिर गया और लापता हो गया। जर्मनी में भारतीय दूतावास ने छात्रा के माता-पिता को अखिल के नदी में गिरने के बाद लापता हो जाने की जानकारी दी है।
इसी क्रम में वरंगल के विधायक नन्नपनेनी नरेंद्र लापता छात्रा के माता-पिता से मिले और सांत्वना दी। उन्होंने मंत्री केटी रामाराव से इस घटना के बारे में बातचीत की। मंत्री केटीआर ने विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से संपर्क किया और आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है।