हैदराबाद: तेलंगाना में दिन-ब-दिन कोविड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को 1920 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे। आज यह संख्या 2 हजार को पार कर गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना में 90,021 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें 2,319 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 1,275 मामले जीएचएमसी के भीतर हैं।
तेलंगाना में अब तक दर्ज मामलों की कुल संख्या 7,00,094 हो गई हैं। आज दो की कोरोना से मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 474 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में फिलहाल 18,339 एक्टिव केस हैं।