हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना मामलों की खतरे की घंटी बज रही है। दिन-ब-दिन कोरोना पॉजिटिव केसेस बढ़ते ही जा रहे हैं। सप्ताह के भीतर दर्ज नये मामलों की संख्या दोगुनी हो गई। चिंता की बात यह है कि प्रतिदिन दो हजार से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में तेलंगाना में दो हजार से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। तेलंगाना में 64,474 परीक्षण किए गये। इनमें से 2,295 मामले सामने आये हैं।
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा मामले हैदराबाद, रंगारेड्डी और मेडचल जिलों में सामने आए हैं। आंकड़ों के मुताबिक हैदराबाद में एक दिन में 1,452 मामले दर्ज किए गए। इसी तरह रंगारेड्डी जिले में 218 और मेडचल जिले में 232 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की जान चली गई। मरने वालों की संख्या बढ़कर 4039 हो गई। ताजा मामलों के साथ ही तेलंगाना में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 6,89,751 हो गई हैं। राज्य में फिलहाल 9,861 पॉजिटिव केस हैं।
दूसरी ओर ओमिक्रॉन मामले भी चिंता पैदा कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन 70 प्रतिशत तक ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामले सामने आने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रॉन मामलों में केवल मामूली लक्षण है। यदि किसी सांस लेने में कठिनाई होती है तो अस्पताल जाने की सलाह दी जाती है। मामूली लक्षण होने पर होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया जाता है। दिन-ब-दिन बढ़ते पॉजिटिव मामलों से तेलंगाना के लोग दहशत में हैं। कहा जा रहा है कि त्योहारों का मौसम होने के कारण मामलों की संख्या और बढ़ने की संभावना है।